ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : खैरताबाद में अगले साल मिट्टी से बनेगी 70 फीट की गणेश प्रतिमा - 70 फीट की गणेश प्रतिमा

खैरताबाद गणेश उत्सव समिति ने अगले साल मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का फैसला किया है. प्रतिमा 70 फीट की होगी तथा उसे आयोजन स्थल पर ही विसर्जित कर दिया जाएगा.

हैदराबाद
हैदराबाद
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 12:51 PM IST

हैदराबाद : खैरताबाद गणेश उत्सव समिति ने अगले साल मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का फैसला किया है. साथ ही समिति ने कहा है कि आयोजन स्थल पर ही प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाएगा.

इस संबंध में उत्सव समिति ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएमएचसी) की मेयर विजयलक्ष्मी आर. गडवाल को भी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का आश्वासन दिया.
समिति के पदाधिकारियों ने घोषणा की है कि अगले साल 70 फीट मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें - हैदराबाद : खैरताबाद की विश्व प्रसिद्ध गणेश मूर्ति देखने उमड़ी भीड़

आयोजकों ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से पानी के दूषित होने की संभावना है. महोत्सव समिति के नए निर्णय के अनुसार अगले साल से आयोजन स्थल पर प्रतिमा का विर्सजन कर दिया जाएगा.

बता दें कि खैरताबाद में स्थापित विश्व प्रसिद्ध और सबसे बड़ी भगवान गणेश की मूर्ति के दर्शन के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं. यहां 1954 से लगातार हर साल गणेशजी की विशाल मूर्ति स्थापित की जाती है. इस साल गणेश प्रतिमा स्थापित किए जाने के पहले ही दिन हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने गणेश जी की सबसे पहले पूजा अर्चना की थी.

हैदराबाद : खैरताबाद गणेश उत्सव समिति ने अगले साल मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का फैसला किया है. साथ ही समिति ने कहा है कि आयोजन स्थल पर ही प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाएगा.

इस संबंध में उत्सव समिति ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएमएचसी) की मेयर विजयलक्ष्मी आर. गडवाल को भी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का आश्वासन दिया.
समिति के पदाधिकारियों ने घोषणा की है कि अगले साल 70 फीट मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें - हैदराबाद : खैरताबाद की विश्व प्रसिद्ध गणेश मूर्ति देखने उमड़ी भीड़

आयोजकों ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से पानी के दूषित होने की संभावना है. महोत्सव समिति के नए निर्णय के अनुसार अगले साल से आयोजन स्थल पर प्रतिमा का विर्सजन कर दिया जाएगा.

बता दें कि खैरताबाद में स्थापित विश्व प्रसिद्ध और सबसे बड़ी भगवान गणेश की मूर्ति के दर्शन के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं. यहां 1954 से लगातार हर साल गणेशजी की विशाल मूर्ति स्थापित की जाती है. इस साल गणेश प्रतिमा स्थापित किए जाने के पहले ही दिन हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने गणेश जी की सबसे पहले पूजा अर्चना की थी.

Last Updated : Sep 15, 2021, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.