ETV Bharat / bharat

सलेम में RSS कार्यकर्ता के घर पर केरोसिन से भरी बोतल फेंकी - तमिलनाडु क्राइम न्यूज

तमिलनाडु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस कार्यकर्ताओं (RSS worker) को निशाना बनाया जा रहा है. चेन्नई के पास तंबारम के चितलापक्कम में पेट्रोल बम फेंके जाने के बाद अब सलेम में भी एक कार्यकर्ता के यहां हमला हुआ है.

kerosene was thrown at an RSS worker's house
केरोसिन से भरी बोतल फेंकी
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 6:17 PM IST

कोयंबटूर (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के सलेम के अम्मापेट में रविवार तड़के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता के घर पर अज्ञात व्यक्तियों ने केरोसिन से भरी बोतल फेंकी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह बोतल घर के दरवाजे के निकट गिरी और टूट गई, लेकिन उसमें आग नहीं लगी.

पीएफआई और एसडीपीआई के छह लोगों को थाने में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. थाने में सलेम के पुलिस आयुक्त नजमुल होडा और उपायुक्त एम मादासामी मौजूद थे. इस बीच, वीसीके, एसडीपीआई और अन्य मुस्लिम संगठनों के 100 से अधिक कार्यकर्ता थाने के समीप पहुंचकर इन छह लोगों का हिरासत में लेने के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.

किसी भी आकस्मिक स्थिति को रोकने के लिए थाने और उसके आसपास सशस्त्र बल समेत पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार, परमाकुडी नन्नुसामी मार्ग पर संघ कार्यकर्ता के घर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में जाते हुए तथा अचानक बोतल फेंककर वहां से भागते हुए नजर आ रहे हैं.

आरएसएस कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए बोतल ले ली. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा के लिए आरएसएस कार्यकर्ता के घर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. तमिलनाडु पुलिस ने हिंसक गतिविधियों और तोड़फोड़ कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें- चेन्नई के पास संघ पदाधिकारी के घर पर फेंका गया पेट्रोल बम

पढ़ें- तमिलनाडु : शांति में बाधा डालने वालों के खिलाफ NSA लगाने की चेतावनी

कोयंबटूर (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के सलेम के अम्मापेट में रविवार तड़के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता के घर पर अज्ञात व्यक्तियों ने केरोसिन से भरी बोतल फेंकी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह बोतल घर के दरवाजे के निकट गिरी और टूट गई, लेकिन उसमें आग नहीं लगी.

पीएफआई और एसडीपीआई के छह लोगों को थाने में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. थाने में सलेम के पुलिस आयुक्त नजमुल होडा और उपायुक्त एम मादासामी मौजूद थे. इस बीच, वीसीके, एसडीपीआई और अन्य मुस्लिम संगठनों के 100 से अधिक कार्यकर्ता थाने के समीप पहुंचकर इन छह लोगों का हिरासत में लेने के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.

किसी भी आकस्मिक स्थिति को रोकने के लिए थाने और उसके आसपास सशस्त्र बल समेत पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार, परमाकुडी नन्नुसामी मार्ग पर संघ कार्यकर्ता के घर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में जाते हुए तथा अचानक बोतल फेंककर वहां से भागते हुए नजर आ रहे हैं.

आरएसएस कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए बोतल ले ली. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा के लिए आरएसएस कार्यकर्ता के घर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. तमिलनाडु पुलिस ने हिंसक गतिविधियों और तोड़फोड़ कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें- चेन्नई के पास संघ पदाधिकारी के घर पर फेंका गया पेट्रोल बम

पढ़ें- तमिलनाडु : शांति में बाधा डालने वालों के खिलाफ NSA लगाने की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.