ETV Bharat / bharat

ओणम पर्व के दौरान हुई शराब की बंपर बिक्री, केरलवासियों ने खर्च किए 625 करोड़ रुपये

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 5:07 PM IST

केरलवासियों ने इस ओणम त्योहार (Onam Festival) के हफ्ते में बंपर शराब पी है. बेवरेजेज कॉर्पोरेशन (बेवको) (Beverages Corporation) और कंज्यूमरफेड (Consumerfed) के आउटलेट के जरिए 117 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. पूरे हफ्ते की बात करें तो केरलवासियों ने उतरदम दिवस से लेकर पुरदम दिवस तक करीब 625 करोड़ रुपये की शराब पी है.

ओणम में शराब बिक्री
ओणम में शराब बिक्री

तिरुवनंतपुरम: केरल में ओणम त्योहार (Onam Festival) का त्योहार बीते दिन ही समाप्त हुआ है, लेकिन ओणम के उतरदम दिवस (Uthardam Divas) (तिरुवोनम से पहले दिन, जो कि विशेष दिन होता है) पर शराब की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज हुई. अकेले बेवरेजेज कॉर्पोरेशन (बेवको) (Beverages Corporation) और कंज्यूमरफेड (Consumerfed) के आउटलेट के जरिए 117 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. पुरदम दिवस पर बेवको ने 104 करोड़ रुपये की शराब बेची थी. बेवको के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक दिन की शराब की बिक्री 100 करोड़ को पार कर गई है.

पिछले साल पुरदम दिवस (purdam day) पर 78 करोड़ रुपये और उतरदम दिवस पर 85 करोड़ रुपये की शराब बेची गई थी. इसकी तुलना में इस बार शराब की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ी है. ओणम के महज एक हफ्ते में पूरे राज्य में 625 करोड़ रुपये की शराब बिक्री (Keralites chug down liquor worth Rs 625 crore) हुई है. यह राज्य के इतिहास में भी एक रिकॉर्ड है.

पढ़ें: केरल के राज्यपाल ने देश व दुनियाभर के मलयाली समुदाय के लोगों को 'ओणम' की शुभकामनाएं दीं

बेवको की 85 फीसदी बिक्री राज्य सरकार के हाथ में होने से वित्तीय संकट के समय में एक बड़ी राहत है. उतरदम दिवस पर राज्य की पांच दुकानों में शराब की बिक्री एक करोड़ के पार चली गई. कोल्लम के आश्रमम स्थित बेवको आउटलेट में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई है. यहां 1.6 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. इरिंगलाकुडा, चेरथला कोर्ट जंक्शन, पय्यानुर और तिरुवनंतपुरम पावर हाउस रोड के आउटलेट में भी भारी बिक्री देखने को मिली. बेवको में नवनियुक्त एमडी योगेश गुप्ता का हस्तक्षेप पहले से मौजूद शराब की कमी को पूरी तरह से हल करने और ओणम के दौरान सस्ते लोकप्रिय शराब ब्रांड आसानी से उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय रहा है. यही वजह है कि इस बार शराब की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है.

तिरुवनंतपुरम: केरल में ओणम त्योहार (Onam Festival) का त्योहार बीते दिन ही समाप्त हुआ है, लेकिन ओणम के उतरदम दिवस (Uthardam Divas) (तिरुवोनम से पहले दिन, जो कि विशेष दिन होता है) पर शराब की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज हुई. अकेले बेवरेजेज कॉर्पोरेशन (बेवको) (Beverages Corporation) और कंज्यूमरफेड (Consumerfed) के आउटलेट के जरिए 117 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. पुरदम दिवस पर बेवको ने 104 करोड़ रुपये की शराब बेची थी. बेवको के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक दिन की शराब की बिक्री 100 करोड़ को पार कर गई है.

पिछले साल पुरदम दिवस (purdam day) पर 78 करोड़ रुपये और उतरदम दिवस पर 85 करोड़ रुपये की शराब बेची गई थी. इसकी तुलना में इस बार शराब की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ी है. ओणम के महज एक हफ्ते में पूरे राज्य में 625 करोड़ रुपये की शराब बिक्री (Keralites chug down liquor worth Rs 625 crore) हुई है. यह राज्य के इतिहास में भी एक रिकॉर्ड है.

पढ़ें: केरल के राज्यपाल ने देश व दुनियाभर के मलयाली समुदाय के लोगों को 'ओणम' की शुभकामनाएं दीं

बेवको की 85 फीसदी बिक्री राज्य सरकार के हाथ में होने से वित्तीय संकट के समय में एक बड़ी राहत है. उतरदम दिवस पर राज्य की पांच दुकानों में शराब की बिक्री एक करोड़ के पार चली गई. कोल्लम के आश्रमम स्थित बेवको आउटलेट में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई है. यहां 1.6 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. इरिंगलाकुडा, चेरथला कोर्ट जंक्शन, पय्यानुर और तिरुवनंतपुरम पावर हाउस रोड के आउटलेट में भी भारी बिक्री देखने को मिली. बेवको में नवनियुक्त एमडी योगेश गुप्ता का हस्तक्षेप पहले से मौजूद शराब की कमी को पूरी तरह से हल करने और ओणम के दौरान सस्ते लोकप्रिय शराब ब्रांड आसानी से उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय रहा है. यही वजह है कि इस बार शराब की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.