ETV Bharat / bharat

केरल महिला आयोग की अध्यक्ष का इस्तीफा

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 6:53 PM IST

एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान पर हुए बवाल के बाद केरल महिला आयोग की अध्यक्ष एम सी जोसेफीन अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

केरल महिला
केरल महिला

तिरुवनंतपुरम : केरल राज्य महिला आयोग (Kerala Women Commission) की अध्यक्ष एम सी जोसेफीन ने अपने कथित असंवेदनशील बयान से पैदा हुए विवाद के एक दिन बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. माकपा सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पार्टी ने इस्तीफा देने का दिया निर्देश
बता दें कि एम सी जोसेफीन (Josephine) ने बुधवार को एक मलयालम चैनल पर सीधे प्रसारित किए जा रहे एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान घरेलू हिंसा की एक शिकायतकर्ता के साथ रूखेपन के साथ बात की थी जिसके बाद सत्तारूढ़ माकपा के लिए असहज स्थिति पैदा हो गयी थी. जोसेफीन ने प्रदेश माकपा सचिवालय की बैठक में अपनी टिप्पणियों के संबंध में अपना रूख स्पष्ट किया था. सूत्रों के अनुसार, लेकिन पार्टी ने उन्हें अपना इस्तीफा देने का निर्देश दिया. पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि वह शीघ्र ही मुख्य सचिव को अपना त्यागपत्र सौंपेगी.

कांग्रेस और भाजपा ने की जोसेफीन के आचरण की निंदा

विपक्षी कांग्रेस (Congress)और भाजपा (B J P) ने जोसेफीन के आचरण की निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग की. टेलीविजन शो के दौरान एक महिला ने कहा कि उसका पति और सास उसे प्रताड़ित करते हैं. तब जोसेफीन ने शिकायतकर्ता से पूछा कि क्या उसने अपने पति एवं सास के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. महिला ने 'ना' में इसका उत्तर दिया. इस पर जोसेफीन ने कथित तौर पर कहा कि पुलिस में नहीं जाने का परिणाम भुगतइए. आयोग की अध्यक्ष गुस्से में ऐसा कहते नजर आईं. शिकायतकर्ता ने जोसेफीन से कहा था कि 2014 में उसकी शादी हुई थी और उसके बच्चे नहीं है, ऐसे में उसके पति एवं सास अक्सर उसे प्रताड़ित करते हैं. टीवी चैनल पर महिला आयोग की अध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उनके अंसवेदनशील रवैये को लेकर उनके इस्तीफे की मांग करने लगे. ऐसी मांग करने वालों में वामपंथी रूझान वाले लोग भी हैं.

इसे भी पढ़ें : शिकायतकर्ता पर ये क्या बोल गईं महिला आयोग की अध्यक्ष

हालांकि माकपा की केंद्रीय समिति की सदस्य जोसेफीन ने एक बयान में अपने व्यवहार को लेकर खेद भी प्रकट किया.
(पीटीआई-भाषा)

तिरुवनंतपुरम : केरल राज्य महिला आयोग (Kerala Women Commission) की अध्यक्ष एम सी जोसेफीन ने अपने कथित असंवेदनशील बयान से पैदा हुए विवाद के एक दिन बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. माकपा सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पार्टी ने इस्तीफा देने का दिया निर्देश
बता दें कि एम सी जोसेफीन (Josephine) ने बुधवार को एक मलयालम चैनल पर सीधे प्रसारित किए जा रहे एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान घरेलू हिंसा की एक शिकायतकर्ता के साथ रूखेपन के साथ बात की थी जिसके बाद सत्तारूढ़ माकपा के लिए असहज स्थिति पैदा हो गयी थी. जोसेफीन ने प्रदेश माकपा सचिवालय की बैठक में अपनी टिप्पणियों के संबंध में अपना रूख स्पष्ट किया था. सूत्रों के अनुसार, लेकिन पार्टी ने उन्हें अपना इस्तीफा देने का निर्देश दिया. पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि वह शीघ्र ही मुख्य सचिव को अपना त्यागपत्र सौंपेगी.

कांग्रेस और भाजपा ने की जोसेफीन के आचरण की निंदा

विपक्षी कांग्रेस (Congress)और भाजपा (B J P) ने जोसेफीन के आचरण की निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग की. टेलीविजन शो के दौरान एक महिला ने कहा कि उसका पति और सास उसे प्रताड़ित करते हैं. तब जोसेफीन ने शिकायतकर्ता से पूछा कि क्या उसने अपने पति एवं सास के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. महिला ने 'ना' में इसका उत्तर दिया. इस पर जोसेफीन ने कथित तौर पर कहा कि पुलिस में नहीं जाने का परिणाम भुगतइए. आयोग की अध्यक्ष गुस्से में ऐसा कहते नजर आईं. शिकायतकर्ता ने जोसेफीन से कहा था कि 2014 में उसकी शादी हुई थी और उसके बच्चे नहीं है, ऐसे में उसके पति एवं सास अक्सर उसे प्रताड़ित करते हैं. टीवी चैनल पर महिला आयोग की अध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उनके अंसवेदनशील रवैये को लेकर उनके इस्तीफे की मांग करने लगे. ऐसी मांग करने वालों में वामपंथी रूझान वाले लोग भी हैं.

इसे भी पढ़ें : शिकायतकर्ता पर ये क्या बोल गईं महिला आयोग की अध्यक्ष

हालांकि माकपा की केंद्रीय समिति की सदस्य जोसेफीन ने एक बयान में अपने व्यवहार को लेकर खेद भी प्रकट किया.
(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 25, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.