ETV Bharat / bharat

केरल में दर्ज किये गये 1,791 नये कोविड मामले, 4 मौतें - Covid 19 spreads

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) के एक बयान में कहा गया है कि केरल में मंगलवार को कुल 1,791 लोग कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित पाए गए, जबकि जांच में पॉजिटिविटी दर घटकर 5.57 प्रतिशत रह गई है.

Covid 19
कोविड-19
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:22 PM IST

तिरुवनंतपुरम : स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) के एक बयान में कहा गया है कि केरल में मंगलवार को कुल 1,791 लोग कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित पाए गए, जबकि जांच में पॉजिटिविटी दर घटकर 5.57 प्रतिशत रह गई है. इस दौरान 1,871 ठीक हो गए. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,677 थी, जिनमें से 9 प्रतिशत रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में चार कोविड की मौत (Four Covid deaths) हुई, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 66,374 हो गई है.

पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 158 मामले आए सामने, तीन मरीजों की गई जान

टीकाकरण के मोर्चे पर, 100 प्रतिशत (2.69 करोड़) योग्य आबादी ने एक खुराक ली है, जिसमें से 87 प्रतिशत (2.32 करोड़) ने दोनों खुराक ली हैं. इसी तरह 15 से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को 78 प्रतिशत (11.93 लाख) को एक खुराक दी गई है, जबकि 39 प्रतिशत (5.99 लाख) को अब उनकी दूसरी खुराक भी मिल गई है.

तिरुवनंतपुरम : स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) के एक बयान में कहा गया है कि केरल में मंगलवार को कुल 1,791 लोग कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित पाए गए, जबकि जांच में पॉजिटिविटी दर घटकर 5.57 प्रतिशत रह गई है. इस दौरान 1,871 ठीक हो गए. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,677 थी, जिनमें से 9 प्रतिशत रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में चार कोविड की मौत (Four Covid deaths) हुई, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 66,374 हो गई है.

पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 158 मामले आए सामने, तीन मरीजों की गई जान

टीकाकरण के मोर्चे पर, 100 प्रतिशत (2.69 करोड़) योग्य आबादी ने एक खुराक ली है, जिसमें से 87 प्रतिशत (2.32 करोड़) ने दोनों खुराक ली हैं. इसी तरह 15 से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को 78 प्रतिशत (11.93 लाख) को एक खुराक दी गई है, जबकि 39 प्रतिशत (5.99 लाख) को अब उनकी दूसरी खुराक भी मिल गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.