ETV Bharat / bharat

Kerala Police Conduct Search : केरल पुलिस ने टीवी चैनल एशियानेट कार्यालय की ली तलाशी

केरल पुलिस ने एशियानेट समाचार चैनल के आफिस की आज तलाशी ली. इससे पहले दो दिन पूर्व एसएफआई के सदस्यों ने चैनल के कार्यालय में घुस जाने के साथ ही वहां के कर्मचारियों को धमकाया था. पढ़िए पूरी खबर...

SFI members demonstrated at the channel office
एसएफआई के सदस्यों ने चैनल के आफिस में प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 6:29 PM IST

कोच्चि: केरल पुलिस ने रविवार को कोझिकोड में एशियानेट समाचार चैनल के दफ्तर में तलाशी ली. वहीं मीडिया कंपनी का इस बारे में कहना है कि यह तलाशी सत्ताधारी पार्टी के छात्र संगठन एसएफआई के सदस्यों द्वारा किेए गए प्रदर्शन के दो दिन के बाद हुई है. वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पुलिस के द्वारा तलाशी लिए जाने को लेकर ट्विटर में अपने वीडियो में राज्य की विजयन सरकार की खिंचाई की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम विजयन भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और खुद ही पुलिस और एसएफआई के जरिए लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि केरल के कोच्चि में स्थित मलयालम समाचार चैनल एशियानेट न्यूज के कार्यालय में शुक्रवार शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कुछ कार्यकर्ता कथित रूप से घुस जाने के साथ ही वहां काम करने वाले लोगों को धमकी दी थी. इस संबंध में पुलिस ने चैनल की शिकायत के आधार पर सत्तारूढ़ माकपा की छात्र शाखा एसएफआई के लगभग 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा था कि शिकायत के मुताबिक, एसएफआई के कार्यकर्ता चैनल के विरोध में नारेबाजी करते हुए रात लगभग आठ बजे कथित रूप से उसके कार्यालय में घुस गए और कर्मचारियों को धमकाया. हालांकि पुलिस ने कहा कि उनके विरोध के कारण का पता नहीं चला है. दूसरी तरफ एसएफआई के कृत्य की आलोचना करते हुए, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने केरल सरकार से घटना की जांच करने का आग्रह किया है.

बताया जाता है कि मामला उस शिकायत से जुड़ा है, जिसमें आरोप लगाया गया कि पिछले साल चैनल ने 'नार्कोटिक्स इज ए डर्टी बिजनेस' नाम की सीरीज चलाई थी. इस दौरान एक 14 वर्षीय छात्र का साक्षात्कार दिखाया गया था जिसमें छात्र कथित तौर पर ड्रग ट्रेड और सेक्सुअल अब्यूज का पीड़ित था. आरोप यह भी है कि कार्यक्रम के रूप में दिखाया गया लड़का नकली था, जिसे एक अन्य लड़की के साथ दिखाया गया था. दूसरी तरफ लड़की के माता-पिता ने इंटरव्यू के फर्जी होने की बात से मना किया है.

ये भी पढ़ें - Migrant Labourers Attack : तमिलनाडु पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज किया मामला, अन्नामलाई बोले- दम है तो गिरफ्तार करके बताओ

कोच्चि: केरल पुलिस ने रविवार को कोझिकोड में एशियानेट समाचार चैनल के दफ्तर में तलाशी ली. वहीं मीडिया कंपनी का इस बारे में कहना है कि यह तलाशी सत्ताधारी पार्टी के छात्र संगठन एसएफआई के सदस्यों द्वारा किेए गए प्रदर्शन के दो दिन के बाद हुई है. वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पुलिस के द्वारा तलाशी लिए जाने को लेकर ट्विटर में अपने वीडियो में राज्य की विजयन सरकार की खिंचाई की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम विजयन भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और खुद ही पुलिस और एसएफआई के जरिए लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि केरल के कोच्चि में स्थित मलयालम समाचार चैनल एशियानेट न्यूज के कार्यालय में शुक्रवार शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कुछ कार्यकर्ता कथित रूप से घुस जाने के साथ ही वहां काम करने वाले लोगों को धमकी दी थी. इस संबंध में पुलिस ने चैनल की शिकायत के आधार पर सत्तारूढ़ माकपा की छात्र शाखा एसएफआई के लगभग 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा था कि शिकायत के मुताबिक, एसएफआई के कार्यकर्ता चैनल के विरोध में नारेबाजी करते हुए रात लगभग आठ बजे कथित रूप से उसके कार्यालय में घुस गए और कर्मचारियों को धमकाया. हालांकि पुलिस ने कहा कि उनके विरोध के कारण का पता नहीं चला है. दूसरी तरफ एसएफआई के कृत्य की आलोचना करते हुए, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने केरल सरकार से घटना की जांच करने का आग्रह किया है.

बताया जाता है कि मामला उस शिकायत से जुड़ा है, जिसमें आरोप लगाया गया कि पिछले साल चैनल ने 'नार्कोटिक्स इज ए डर्टी बिजनेस' नाम की सीरीज चलाई थी. इस दौरान एक 14 वर्षीय छात्र का साक्षात्कार दिखाया गया था जिसमें छात्र कथित तौर पर ड्रग ट्रेड और सेक्सुअल अब्यूज का पीड़ित था. आरोप यह भी है कि कार्यक्रम के रूप में दिखाया गया लड़का नकली था, जिसे एक अन्य लड़की के साथ दिखाया गया था. दूसरी तरफ लड़की के माता-पिता ने इंटरव्यू के फर्जी होने की बात से मना किया है.

ये भी पढ़ें - Migrant Labourers Attack : तमिलनाडु पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज किया मामला, अन्नामलाई बोले- दम है तो गिरफ्तार करके बताओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.