तिरुवनंतपुरम : केरल (Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में राज्य पुलिस (Kerala Police) ने ऑपरेशन पी-हंट (Operation P-Hunt) के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) को बढ़ावा देने और उसे सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में 28 लोगों को किया गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में पुलिस ने 370 मामले भी दर्ज किए हैं. यह सभी आरोपी व्हाट्सएप (Whatsapp) और टेलीग्राम (Telegram) जैसे सोशल मीडिया एप पर बच्चों की अश्लील वीडियो फैलाने का काम कर रहे थे.
ये भी पढे़ं : CBSE का नया सर्कुलर: देश भर के स्कूलों से कहा, 28 जून तक प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट पूरे करो
गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर आईटी सेक्टर से जुड़े हैं. साइबर डोम के प्रभारी एडीजीपी मनोज अब्राहम ने बताया कि जब्त किए गए उपकरणों से मिली चैट की जांच के दौरान और भी कई लोगों के बाल तस्करी से जुड़े होने के संकेत मिले हैं.
बता दें, पुलिस के हाथ लगीं अश्लील वीडियो में 5 से 16 साल के बच्चे शामिल हैं. आधुनिक तकनीक का उपयोग कर फुटेज को ढूंढकर उन्हें डिलीट कर दिया गया है.
जांच में पता चला है कि आरोपी अपने फोन को हर तीन दिन में फॉरमेट करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से फोन, हार्डडिस्क, मेमोरी कार्ड, लैपटॉप सहित 429 उपकरण जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने और फैलाने के लिए कर रहे थे.
ये भी पढे़ं : जम्मू-कश्मीर : ACB ने पासपोर्ट कार्यालय पर मारा छापा