इडुक्की (केरल) : सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India - SDPI) के सदस्यों को पुलिस डेटाबेस से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ताओं के बारे में गोपनीय जानकारी देने (Kerala SDPI RSS Info leak) के आरोप में केरल पुलिस ने एक सिविल पुलिस अधिकारी (सीपीओ) को निलंबित (kerala police cpo suspended) कर दिया.
थोडुपुझा के उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस को इस अधिकारी के एसडीपीआई के साथ कथित संबंधों के बारे में उस समय पता चला जब पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को केएसआरटीसी बस कंडक्टर (उप चालक) पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के फोन की जांच से यह खुलासा हुआ कि उनमें से एक के पास सीपीओ अनस का नंबर था और वह अधिकारी के साथ संपर्क में था. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच में यह पता चला कि सीपीओ ने पुलिस डेटाबेस से एसडीपीआई को आरएसएस कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारियां दी थी और इसके परिणामस्वरूप उसे निलंबित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- सरकारी अधिकारी ने महात्मा गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, निलंबित
उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ जल्द ही अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी. अनस इडुक्की जिले में करीमन्नूर थाने में सीपीओ (Karimannur police station CPO Anas) था. पुलिस ने बताया कि केएसआरटीसी बस कंडक्टर से फेसबुक पर कथित तौर पर इस्लाम विरोधी पोस्ट साझा करने को लेकर मारपीट की गई थी.
(पीटीआई-भाषा)