कोझिकोड: केरल पुलिस ने कोझिकोड जिले में आइसक्रीम खाने के बाद एक छात्र की मौत को हत्या करार दिया है. अरिक्कुलम के मूल निवासी कोरोथ मोहम्मद अली के बेटे अहमद हसन रिफाई (12) की सोमवार को कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोप में मोहम्मद अली की बहन ताहिरा (38) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि बच्चे की मौत जहरीली आइसक्रीम खाने के चलते हुई थी.
पुलिस को जांच में पता चला कि अरिक्कुलम की एक दुकान से खरीदी गई आइसक्रीम में जहर मिलाया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ताहिरा ने स्वीकार किया कि वह जहर मिली आइसक्रीम मुहम्मद अली की पत्नी को खिलाने के लिए लाई. लेकिन वे घर पर नहीं थे और उनके बेटे ने वह जहरीली आइसक्रीम खा ली. दोनों परिवार पास के मकान में रहते हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि ताहिरा किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है. जानकारी के अनुसार रविवार को बच्चे ने जहरीली आइसक्रीम खा ली थी.
आइसक्रीम खाने के बाद उसने उल्टी की, जिसके बाद उसे मुथंबी और मेपयूर के एक क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया था. लेकिन वहां हालत में सुधार न होने पर उसे सोमवार सुबह कोयलांडी तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ समय बाद ही उसे कालीकट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया.
मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कालीकट मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया. बच्चे के शरीर में अमोनियम फॉस्फोरस के ट्रेस पाए गए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक विभाग ने उस दुकान से सैंपल एकत्र किए, जहां से आइसक्रीम खरीदी गई थी. सैंपल की जांच के दौरान पुलिस ने दुकान को सील कर दिया था. पुलिस पिछले तीन दिनों से लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने परिवार और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद मोहम्मद अली की बहन ताहिरा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने कबूल किया कि उसने व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण मुहम्मद अली की पत्नी को मारने की योजना बनाई थी. कालीकट ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख आर करुपसामी के नेतृत्व में, डीवाईएसपी आर हरिप्रसाद, सीआई केसी सुभाष बाबू और अन्य टीम मामले की जांच कर रही हैं.