त्रिशूर: दक्षिण भारत के राज्यों में पिछले कुछ समय से प्रवासी मजदूरों पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला केरल के त्रिशूर जिले के मुप्लियम इलाके का है, जहां प्रवासी श्रमिकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. इस दौरान किसी ने एक पांच वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि यह बच्चा असम के एक प्रवासी मजदूर का था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस बच्चे का नाम नजीरुल इस्लाम था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस झड़प के दौरान बच्चे की मां नजीमा कट्टू और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़ित परिवार के ही एक करीबी रिश्तेदार को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान जमाल हुसैन के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार (30.03.23) सुबह की है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच संपत्ति या पैसे के विवाद को लेकर झड़प हुई थी. आरोपी जमाल हुसैन बुधवार को ही यहां पर आया था. इसके बाद रात में दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इलाकाई लोगों के अनुसार यह विवाद गुरुवार सुबह फिर से शुरू हो गया. इस दौरान आरोपी जमाल हुसैन ने बच्चे नजीरुल इस्लाम की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल बच्चे को फौरन ही पुदुक्कड़ तालुक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस झड़प के दौरान मृत बच्चे की मां नजीमा कट्टू पर भी आरोपी ने हमला किया, जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोट आई और बीच-बचाव में एक अन्य मजदूर भी घायल हो गया. दोनों त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं. आरोपी जमाल हुसैन को वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने पकड़ लिया और बांधकर पुलिस को सौंप दिया. अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.