इडुक्की: केरल के इडुक्की जिले में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया और अपनी जान बचाने के लिए इस व्यक्ति ने उस तेंदुए को ही मार (Kerala man kills leopard) डाला. जिले के मनकुलम क्षेत्र के रहने वाले इस व्यक्ति की पहचान गोपालन के तौर पर हुई है. यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया और इलाके में हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उस तेंदुए ने गोपालन के ऊपर हमला किया तो अपनी जान बचाने के लिए उसने तेंदुए को जान से मार दिया. गोपालन इस दौरान बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो बीती रात यह तेंदुआ पचास मील नाम की जगह पर पहुंच गया था, जहां उसने दो बकरियों को मार दिया था. पिछले कुछ दिनों से मनकुलम इलाके में इस तेंदुए का आतंक फैला हुआ था. एक जंगली जानवर के इलाके में होने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने इस इलाके में कई जगहों पर कैमरे लगाए थे. इन कैमरों में तेंदुए की तस्वीरें भी कैद हुईं, जिसके बाद वन विभाग ने इस इलाके में उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर पिंजरे लगाए थे.
पढ़ें: झारखंड के टाटा जूलॉजिकल पार्क में डूबने से तेंदुआ मिथुन की मौत, हेमा ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
लेकिन वन विभाग द्वारा लगाए गए इन पिंजरों का कोई फायदा नहीं हुआ और यह तेंदुआ पकड़ में नहीं आया. राज्य के वन मंत्री एके ससींद्रन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि गोपालन ने एक जंगली जानवर को अपनी जान बचाने के लिए मारा है, जिसके लिए उस पर किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. गोपालन के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा. उसने अपनी जान बचाने के लिए तेंदुए पर हमला किया था और यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि उसकी जान बच गई. वन मंत्री ने कहा कि सरकार गोपालन के इस मामले को आत्मरक्षा के नजरिए से देख रही है, जिसके चलते अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गोपालन को किसी तरह से परेशान न किया जाए.