कोट्टायम : केरल के कोट्टायम की रहने वाली दीया जोसेफ बुलेट बाइक की मरम्मत करती हैं. 18 वर्षीय दीया अपने पेशे की वजह से हर किसी का ध्यान खींच लेती है.
एक लड़की हाेकर बुलेट बाइक की मरम्मत, यह देख लाेग भी दीया की प्रशंसा करते नहीं थकते. दीया के पिता जोसेफ, एक मोटर मैकेनिक हैं, कोट्टायम रेलवे स्टेशन के पास उनके घर में अपनी कार्यशाला (workshop) चलाते हैं.
10वीं कक्षा में अपनी छुट्टियों की छुट्टी के दौरान दीया ने एक सहायक के रूप में अपने पिता की मदद करके बाइक मैकेनिक के रूप में काम करना सीखना शुरू किया. बाद में वह उसमें दक्ष हाे गई.
ग्राहक दीया की मेहनत और लगन की वजह से उसकी खूब प्रशंसा करते हैं. एक कुशल मैकेनिक के अलावा वह एक मेधावी छात्रा भी है. उसने प्लस टू परीक्षा (12वीं) में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. फिलहाल किशोरी इंजीनियरिंग प्रवेश और नीट परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है.
इसके बावजूद वह बुलेट की मरम्मत के लिए समय निकालती है और प्रतिदिन 2000 रुपये कमाती है. दीया को ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में दिलचस्पी है.
इसके अलावा दीया थंडरबोल्ट बुलेट में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के बाद राइड पर जाना चाहती हैं, जो उन्हें उनके पिता ने गिफ्ट किया था.
इसे भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश : रिवर्स पेंटिंग का हुनर कर रहा लोगों को आश्चर्यचकित