कोच्चि : अब तक आपने तस्करियों द्वारा कई तरह से सोने की तस्करी करने की खबर सुनी होगी. कोई तस्कर पेट की अंतड़ियों में कैप्सूल तो कोई एल्यूमिनियम छड़, अटैची के हैंडल, हैडफोन, जूते आदि में सोना छीपाकर स्मगलिंग की कोशिश करता है. अब ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमें तस्कर ने सोना अपनी हाथों में लपेट कर स्मगलिंग की कोशिश की. इस कारनामे को अंजाम देने वाला अन्य कोई नहीं, बल्कि फ्लाइट का क्रू मेंबर है. केरल में कस्टम विभाग की एक टीम ने कोच्चि हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के केबिन क्रू को सोने की तस्करी के लिए गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार शख्स की पहचान वायनाड के मूल निवासी शफी के रूप में हुई है. कोच्चि में कस्टम अधिकारियों ने 1 किलो 487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है. कस्टम विभाग को खुफिया सूचना मिली थी कि बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि उड़ान सेवा का केबिन क्रू सदस्य शफी सोना ले जा रहा है. कस्टम अधिकारी ने बताया कि शफी ने सोने को अपने दोनों हाथों में लपेट लिया था और उससे कमीज की आस्तीन से ढक लिया था और उसने ग्रीन चैनल को पार करने की साजिश की थी. लेकिन ऐन वक्त पर अधिकारियों ने उसे धर दबोचा और अब उससे पूछताछ की जा रही है.
इस बीच, सिंगापुर से आए दो यात्रियों को भी बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर 3.32 करोड़ रुपये मूल्य का 6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चेन्नई सीमा शुल्क ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, ये यात्री AI-347 और 6E-52 से सिंगापुर से चेन्नई पहुंचे थे. चेन्नई कस्टम्स ने एक ट्वीट में कहा, 'खुफिया सूचना के आधार पर, AI-347 और 6E-52 द्वारा सिंगापुर से आए 2 पैक्स को सीमा शुल्क ने एयरपोर्ट पर रोका और जब उनके सामानों की तलाशी ली गई, तो उसमें से 6.8 किलोग्राम वजन का सोना निकला. इस सोने की कीमत तीन करोड़ 32 लाख रुपये थी. पैक्स को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है.'