कोट्टायम : केरल पुलिस (Kerala Police) ने कैथोलिक बिशप जोसफ कल्लारांगट (Bishop Joseph Kallarangut) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. बिशप पर कथित तौर पर 'लव और नारकोटिक जेहाद' की टिप्पणी कर धार्मिक आधार पर विभिन्न समूहों की भावना आहत करने और नफरत फैलाने का आरोप है. पुलिस को इसकी शिकायत मिलने के बाद बिशप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुराविलंगाड पुलिस ने पाला धर्मक्षेत्र के बिशप के खिलाफ मामला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दर्ज किया. उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट ने बिशप द्वारा की गई 'लव और नारकोटिक जेहाद' की टिप्पणी से समाज में वैमनस्य पैदा होने की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था.
पढ़ें : चर्च ने 'लव जिहाद' पर प्रकाशित की हैंडबुक, विवाद होने पर जताया खेद
पाला की अदालत ने यह निर्देश ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के कोट्टायम जिला अध्यक्ष अब्दुल अजीज मौलवी की याचिका पर जारी किया.
बता दें कि बिशप ने नौ सितंबर को एक कार्यक्रम में कथित तौर कहा था कि केरल में ईसाई लड़कियां 'लव और नारकोटिक जेहाद' का शिकार बन रही हैं. जहां पर चरपंथी ताकत का इस्तेमाल नहीं कर पाते, वहां इन तरीकों का उपयोग राज्य के युवाओं को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है.