नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की 'आप' सरकार पर जमकर निशाना साधा (bjp slams aap govt). पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (sambit patra) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए बजट पर निरंतर अख़बारों में छप रहा है, आपको आश्चर्य होगा कि उनकी जितनी भी बड़ी घोषणाएं थीं उनमें से किसी पर भी जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है.
संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 'रोजगार बजट' की घोषणा की थी... 20 हजार लोगों को रोजगार देने का वादा था लेकिन 'आउटकम बजट' कह रहा है कि आज की तारीख में इस पर कोई काम नहीं हुआ है. केवल बड़े बड़े बोल हैं... काम कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिए शेलटर और पढाई का वादा था मगर उसके लिए भी नॉट अवेलेबल नॉट अवेलेबल.
उन्होंने कहा कि डिजिटल क्लासरूम का वादा था इनका लेकिन किसी भी स्कूल में ऐसा कुछ अभी तक नहीं है. 150 करोड़ रुपये डिजिटल क्लास रूम के लिए आवंटित किए, लेकिन कितने शुरू हुए? जियोग्राफिकल लैब्स के विषय पर भी कुछ नहीं हुआ, स्कूल यूनिफॉर्म में सब्सिडी देने का वादा था लेकिन आउटकम बजट में बताया गया है कि केवल 37% बच्चों को ही आठ वर्षों में इसका लाभ मिला है.
संबित पात्रा ने कहा कि 'दिल्ली में CCTV का केवल 60% ही काम पूरा हो पाया है और दिल्ली सरकार आज स्वयं बता रही है कि इस 60 फीसदी में से भी आधे ही CCTV क्रियाशील हैं. ये है अरविंद केजरीवाल जी की सच्चाई- बोलना कुछ, करना कुछ नहीं.'
पात्रा ने कहा कि परिणाम बजट कहता है कि विधायकों को आवंटित विकास निधि से जुड़ी 4,470 परियोजनाओं में से केवल 418 ही इस साल पूरी हुई हैं. यह अरविंद केजरीवाल की सच्चाई है.
उन्होंने कहा कि यमुना नदी को फिर से जीवंत करने के वादे पर कुछ भी नहीं हुआ है, जबकि 1,708 सड़क परियोजनाओं में से केवल 159 ही पूरी होने वाली हैं. पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के बारे में बहुत कुछ कहा है, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया है.
पढ़ें- भाजपा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, लगाया दो लाख फर्जी श्रमिकों के पंजीकरण का आरोप