ETV Bharat / bharat

Kejriwal poll bound Karnataka: केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे कर्नाटक, जनसभा में करेंगे चुनावी घोषणाएं - केजरीवाल दावंगरे में एक सार्वजनिक सभा

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी घोषणाएं करेंगे. उनके साथ पंजाब मुख्यमंत्री भागवंत मान भी रहेंगे.

Kejriwal to announce AAP's "guarantees" to people in poll-bound Karnataka on Mar 4
Etv Bharatकेजरीवाल का कर्नाटक में जनसभा, करेंगे चुनावी घोषणाएं
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 11:41 AM IST

बेंगलुरु: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब समकक्ष भगवंत मान के साथ कर्नाटक पहुंचे. आज वह दावंगरे में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारी के लिए यह एक कदम है.

आप के अनुसार, दोनों नेताओं ने कर्नाटक की राजनीति में ईमानदारी और अखंडता लाने के लिए काम करने के लिए सभी 224 निर्वाचन क्षेत्रों से पार्टी के राज्य कार्यालय बियरर्स, ब्लॉक और सर्कल कमेटी के सदस्यों को भी शपथ दिलाई. कर्नाटक में आप (AAP) के राज्य संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने कहा कि राज्य के लोगों के लिए प्रमुख योजनाएं और गारंटी की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा, 'यह कार्यक्रम विभिन्न आयोजनों में से पहला होगा जिसमें केजरीवाल, भागवंत मान शामिल होंगे. आप नेताओं का यह अभियान कर्नाटक चुनावों तक चलने की उम्मीद है.

आम आदमी पार्टी अब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इससे पहले आप (AAP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया. लेकिन यहां सफलता नहीं मिली. वहीं, इससे पहले पंजाब में आप (AAP) को बड़ी सफलता मिली. पंजाब में आप (AAP) को प्रचंड बहुमत मिली. इससे पार्टी काफी उत्साहित है. आप (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- Shah flag off two Vijay Sankalp Rath Yatras: कर्नाटक में शाह ने ली चुटकी, बोले- दूरबीन से भी नहीं दिखाई दी कांग्रेस

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की ओर से भी जोरदार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह पिछले कुछ महीनों में कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान धुआंधार जनसभाओं में भाग लिया. अमित शाह ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के सभी 224 सीटों के लिए चुनाव होना है. ऐसी उम्मीद है कि चुनाव मई 2023 में होंगे. जानकारी के अनुसार कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त होने वाला है. इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव मई 2018 में हुआ था.

बेंगलुरु: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब समकक्ष भगवंत मान के साथ कर्नाटक पहुंचे. आज वह दावंगरे में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारी के लिए यह एक कदम है.

आप के अनुसार, दोनों नेताओं ने कर्नाटक की राजनीति में ईमानदारी और अखंडता लाने के लिए काम करने के लिए सभी 224 निर्वाचन क्षेत्रों से पार्टी के राज्य कार्यालय बियरर्स, ब्लॉक और सर्कल कमेटी के सदस्यों को भी शपथ दिलाई. कर्नाटक में आप (AAP) के राज्य संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने कहा कि राज्य के लोगों के लिए प्रमुख योजनाएं और गारंटी की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा, 'यह कार्यक्रम विभिन्न आयोजनों में से पहला होगा जिसमें केजरीवाल, भागवंत मान शामिल होंगे. आप नेताओं का यह अभियान कर्नाटक चुनावों तक चलने की उम्मीद है.

आम आदमी पार्टी अब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इससे पहले आप (AAP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया. लेकिन यहां सफलता नहीं मिली. वहीं, इससे पहले पंजाब में आप (AAP) को बड़ी सफलता मिली. पंजाब में आप (AAP) को प्रचंड बहुमत मिली. इससे पार्टी काफी उत्साहित है. आप (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- Shah flag off two Vijay Sankalp Rath Yatras: कर्नाटक में शाह ने ली चुटकी, बोले- दूरबीन से भी नहीं दिखाई दी कांग्रेस

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की ओर से भी जोरदार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह पिछले कुछ महीनों में कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान धुआंधार जनसभाओं में भाग लिया. अमित शाह ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के सभी 224 सीटों के लिए चुनाव होना है. ऐसी उम्मीद है कि चुनाव मई 2023 में होंगे. जानकारी के अनुसार कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त होने वाला है. इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव मई 2018 में हुआ था.

Last Updated : Mar 4, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.