नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्तों की चयन कमेटी को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चुनाव आयुक्तों की चयन कमेटी में दो बीजेपी के सदस्य होंगे और एक कांग्रेस का तो जाहिर है कि जो चुनाव आयुक्त चुने जाएंगे वह बीजेपी के वफादार होंगे.
केजरीवाल ने यह भी लिखा है कि उन्होंने पहले ही कहा था प्रधानमंत्री देश के सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते हैं. उनका संदेश साफ है जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश उन्हें पसंद नहीं आएगा वह संसद में कानून लाकर उसे पलट देंगे. यदि प्रधानमंत्री खुलेआम सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते हैं तो यह बेहद खतरनाक स्थिति है.
PM ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटा: दिल्ली के सीएम के मुताबिक, 'सुप्रीम कोर्ट ने एक निष्पक्ष कमेटी बनाने की बात की थी. जो निष्पक्ष चुनाव आयुक्तों का चयन करती. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट कर प्रधानमंत्री ने ऐसी कमेटी बना दी है जो उनके कंट्रोल में होगी. प्रधानमंत्री अब अपने मनपसंद व्यक्ति को चुनाव आयुक्त बना सकेंगे. इससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होगी. प्रधानमंत्री अपने निर्णय से भारतीय जनतंत्र को कमजोर करते आ रहे हैं.
-
प्रधान मंत्री जी द्वारा प्रस्तावित चुनाव आयुक्तों की चयन कमेटी में दो बीजेपी के सदस्य होंगे और एक कांग्रेस का। ज़ाहिर है कि जो चुनाव आयुक्त चुने जायेंगे, वो बीजेपी के वफ़ादार होंगे https://t.co/Pfwj6gR9A7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधान मंत्री जी द्वारा प्रस्तावित चुनाव आयुक्तों की चयन कमेटी में दो बीजेपी के सदस्य होंगे और एक कांग्रेस का। ज़ाहिर है कि जो चुनाव आयुक्त चुने जायेंगे, वो बीजेपी के वफ़ादार होंगे https://t.co/Pfwj6gR9A7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 10, 2023प्रधान मंत्री जी द्वारा प्रस्तावित चुनाव आयुक्तों की चयन कमेटी में दो बीजेपी के सदस्य होंगे और एक कांग्रेस का। ज़ाहिर है कि जो चुनाव आयुक्त चुने जायेंगे, वो बीजेपी के वफ़ादार होंगे https://t.co/Pfwj6gR9A7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 10, 2023
यह है मामला: सोशल मीडिया पर "आप का मेहता" नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि यह निंदनीय है. बीजेपी सुप्रीम कोर्ट के एक और आदेश को पलटने जा रही है. इस ट्विटर हैंडल में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त के नियुक्ति का जिक्र है. साथ ही संसद में आने वाले बिल की फोटो भी टैग की हुई है. इसी ट्वीट को केजरीवाल ने री-ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है और प्रधानमंत्री पर हमला बोला है.
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल: बता दें, केंद्र सरकार और केजरीवाल के बीच कई मुद्दों को लेकर लंबे समय से मतभेद जारी है. वहीं, दिल्ली अध्यादेश दोनों सदनों से पास होने के बाद से आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब इस बीच केजरीवाल ने चुनाव आयोगों के चयन करने वाली कमेटी में दो बीजेपी के लोगों को रखने पर सवाल उठाए हैं.