नई दिल्लीः मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी दलों का समर्थन गांधी को मिल रहा है. इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की है. शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली विधानसभा और उसके बाहर PM नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. यहां तक की सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री तक बोल दिया.
-
एक अहंकारी तानाशाह, कम-पढ़े लिखे व्यक्ति से देश को बचाना पड़ेगा@RahulGandhi को Lok Sabha की सदस्यता से बर्खास्त कर देना कायराना है
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम इस Judgement से सहमत नहीं हैं
देश में सभी डरे हुए हैं
अब लोगों को खड़ा होना पड़ेगा, मेरी लोगों से Appeal—ये देश सबका है
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/hmdlMlESLu
">एक अहंकारी तानाशाह, कम-पढ़े लिखे व्यक्ति से देश को बचाना पड़ेगा@RahulGandhi को Lok Sabha की सदस्यता से बर्खास्त कर देना कायराना है
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2023
हम इस Judgement से सहमत नहीं हैं
देश में सभी डरे हुए हैं
अब लोगों को खड़ा होना पड़ेगा, मेरी लोगों से Appeal—ये देश सबका है
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/hmdlMlESLuएक अहंकारी तानाशाह, कम-पढ़े लिखे व्यक्ति से देश को बचाना पड़ेगा@RahulGandhi को Lok Sabha की सदस्यता से बर्खास्त कर देना कायराना है
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2023
हम इस Judgement से सहमत नहीं हैं
देश में सभी डरे हुए हैं
अब लोगों को खड़ा होना पड़ेगा, मेरी लोगों से Appeal—ये देश सबका है
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/hmdlMlESLu
केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. यह देश के लिए चिंता का विषय है. हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. जिस तरह से उनकी सदस्यता रद्द की गई है यह दिखाता है कि यह डर है. यह देश के लिए खतरनाक है. यह देश में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि एक देश में एक ही नेता रहे. इसे ही तानाशाही कहते हैं.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी को दोषी ठहराने के खिलाफ 27 से देशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
अंग्रेजों की सरकार से भी खतरनाक है मोदी सरकारः उन्होंने कहा कि देशवासियों से अपील करता हूं यह भारत सबका है. हमारे पूर्वज ने आजादी की लड़ाई लड़ी. PM मोदी की अगुवाई वाली आज की यह सरकार अंग्रेजों की सरकार से भी खतरनाक है. सभी को एक साथ होना होगा, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी. पार्टियां महत्वपूर्ण नहीं है. एक ऑटो रिक्शा वाला मिला. बोला व्हाट्सएप मैसेज भेजने में डर लगता है. शायद गिरफ्तार न हो जाए. 130 करोड़ लोगों को मोदी ने डरा कर रखा है. हम डर डर के क्यों जिए. कोर्ट, जज, मीडिया वाले डरे हुए हैं. हमारे आपस के रिश्ते महत्वपूर्ण नहीं है. देश और 130 करोड़ को एक साथ होना होगा. सारे लोगों को साथ आना होगा. एक तानाशाह, एक अहंकारी और एक कम पढ़े लिखे पीएम से देश को बचाना होगा.
-
राहुल गांधी की सदस्यता ख़त्म कर दी इतने डरे हुए हो मोदी जी।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत के इतिहास का सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री है मोदी @ArvindKejriwal pic.twitter.com/dWIw65Wcrk
">राहुल गांधी की सदस्यता ख़त्म कर दी इतने डरे हुए हो मोदी जी।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 24, 2023
भारत के इतिहास का सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री है मोदी @ArvindKejriwal pic.twitter.com/dWIw65Wcrkराहुल गांधी की सदस्यता ख़त्म कर दी इतने डरे हुए हो मोदी जी।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 24, 2023
भारत के इतिहास का सबसे भ्रष्ट और कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री है मोदी @ArvindKejriwal pic.twitter.com/dWIw65Wcrk
बहुत डरपोक निकलेः वहीं, दिल्ली विधानसभा में CM केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने क्या हाल बना दिया है देश का. अभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी. डरते हो. तुम लोग तो बहुत डरपोक निकले. भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट, सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री अगर कोई हुआ है तो ये हैं. इनसे सरकार चलती नहीं है. अहंकार उनका सातवें आसमान पर है. सुबह से शाम तक किसको जेल भेजें, किसकी सदस्यता रद्द करें, बस यही चलता रहता है. मैं बीजेपी के सारे लोगों से अपील करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश को तबाह करने की कोशिश हो रही है, जो देश को बचाना चाहते हैं, वो बीजेपी छोड़ दें.
-
लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है। देश बहुत कठिन दौर से गुज़र रहा है। पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है। 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के ख़िलाफ़ एकत्र होना होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है। देश बहुत कठिन दौर से गुज़र रहा है। पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है। 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के ख़िलाफ़ एकत्र होना होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2023लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है। देश बहुत कठिन दौर से गुज़र रहा है। पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है। 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के ख़िलाफ़ एकत्र होना होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2023