नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी अब नंबर दो हो गई हैं. उनको अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है. इससे पहले पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी को दिल्ली सरकार में शामिल किया गया था और कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था. केजरीवाल सरकार में पहली बार इस साल सिसोदिया की जगह गहलोत ने बजट पेश किया था.
बताया जा रहा है कि कैबिनेट में फेरबदल से जुड़ी फाइल LG विनय सक्सेना को 4 दिन पहले ही भेजी गई थी, जिसे उन्होंने अब मंजूर कर लिया है. इस बदलाव के बाद आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 11 विभाग हो गए हैं. उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति व भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क जैसे विभाग पहले से थे.
2 जून को जनसंपर्क विभाग की मिली थी जिम्मेदारीः बताया जाता है कि आतिशी ने मनीष के शिक्षा क्रांति में अहम भूमिका निभाई है. उनकी सलाह पर ही मनीष दिल्ली में सरकारी स्कूलों की दिशा और दशा बदल पाए. इसी माह के आरंभ में दिल्ली सरकार में आतिशी को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. अब 29 जून को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
इन मंत्रियों के पास अब यह विभाग
- आतिशीः वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा
- सौरभ भारद्वाजः विजिलेंस, सर्विसेज, हेल्थ, इंडस्ट्री, शहरी विकास विभाग, बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण, जल विभाग
- कैलाश गहलोतः कानून एवं न्याय विभाग, ट्रांसपोर्ट, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं तकनीकी, प्लानिंग, होम
- गोपाल रायः विकास विभाग, सामान्य प्रसाशनिक विभाग, पर्यावरण, वन विभागट
- राजकुमार आनंदः गुरुद्वारा चुनाव, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, समाज कल्याण, कॉपरेटिव, लैंड एंड बिल्डिंग, लेबर, रोजगार
- इमरान हुसैनः खाद्य एवं आपूर्ति, चुनाव