ETV Bharat / bharat

Omicron in Delhi : हरकत में केजरीवाल सरकार, केंद्र से मांगी बूस्टर डोज लगाने की अनुमति - permission for booster dose

दिल्ली में ओमीक्रोन (Omicron in Delhi) के छह नए मामले की पुष्टि हुई है. इन मामलों को मिलाकर दिल्ली में कुल ओमीक्रोन केस की संख्या 28 हो गई है. जिसको लेकर आज डीडीएमए की बैठक (DDMA meeting) की गई. बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी तरह से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

Kejariwal
Kejariwal
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 6:36 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में सोमवार को डीडीएमए की बैठक (DDMA Meeting) आयोजित की गई. बैठक में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी तरह से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार ने पूरी तरीके से इंतजाम कर लिए हैं. किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें होम आइसोलेशन को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. 23 दिसंबर को होम आइसोलेशन के संबंध में एक बैठक की जाएगी. मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से दिल्ली के लोगों को बूस्टर डोज़ (kejariwal demands permission for booster dose) लगाने की अनुमति मांगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कई माह बाद कोविड-19 ने 100 का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने कहा कि अब जो भी केस आएंगे सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि दिल्ली में जो भी केस आ रहे हैं, यह कोविड-19 के कौन से वेरिएंट हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने मास्क पहनना कम कर दिया है.

सीएम ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हमें फिर से कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. मास्क को सही से पहनना होगा, जिससे कि हम कोविड-19 से खुद को सुरक्षित रख सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 99 फ़ीसदी लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है और 70 फ़ीसदी लोगों को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार से दिल्ली के लोगों को बूस्टर वैक्सीन (kejariwal demands permission for booster dose) लगाने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज़ सबसे पहले हेल्थ वर्कर को दी जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली सरकार दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी (Delhi Teacher University) बनाएगी. इसमें चार कोर्स होंगे, इसके जरिए बेहतर शिक्षक तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज की कैबिनेट बैठक में दिल्ली जनता को मिल रहा मुफ्त राशन अब 31 मई तक मिलेगा.

पढ़ेंः दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक में खांसी की दवाई पीने से 3 बच्चों की मौत, 13 अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली : दिल्ली में सोमवार को डीडीएमए की बैठक (DDMA Meeting) आयोजित की गई. बैठक में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी तरह से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार ने पूरी तरीके से इंतजाम कर लिए हैं. किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें होम आइसोलेशन को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. 23 दिसंबर को होम आइसोलेशन के संबंध में एक बैठक की जाएगी. मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से दिल्ली के लोगों को बूस्टर डोज़ (kejariwal demands permission for booster dose) लगाने की अनुमति मांगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कई माह बाद कोविड-19 ने 100 का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने कहा कि अब जो भी केस आएंगे सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि दिल्ली में जो भी केस आ रहे हैं, यह कोविड-19 के कौन से वेरिएंट हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने मास्क पहनना कम कर दिया है.

सीएम ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हमें फिर से कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. मास्क को सही से पहनना होगा, जिससे कि हम कोविड-19 से खुद को सुरक्षित रख सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 99 फ़ीसदी लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है और 70 फ़ीसदी लोगों को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार से दिल्ली के लोगों को बूस्टर वैक्सीन (kejariwal demands permission for booster dose) लगाने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज़ सबसे पहले हेल्थ वर्कर को दी जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली सरकार दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी (Delhi Teacher University) बनाएगी. इसमें चार कोर्स होंगे, इसके जरिए बेहतर शिक्षक तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज की कैबिनेट बैठक में दिल्ली जनता को मिल रहा मुफ्त राशन अब 31 मई तक मिलेगा.

पढ़ेंः दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक में खांसी की दवाई पीने से 3 बच्चों की मौत, 13 अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.