विदिशा। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार फिर कृष्ण जन्म भूमि को लेकर बड़ा आंदोलन करने की बात कही है. विदिशा पहुंचे देवकीनंदन ने कहा कि आपको कृष्ण जन्मभूमि चाहिए और हमें आप का साथ चाहिए. वहीं आपत्तिजनक वेब सीरीज को लेकर ETV Bharat से बात करते हुए देवकीनंदन ने कहा कि जो हमारे समाज को अच्छा ना बना सके, ऐसी फिल्में, ऐसी कहानियां, ऐसी किसी भी चीज को हम लोग क्यों महत्व देंगे. हम भारत में रह रहे हैं तो हमें ऐसी किसी चीज की जरूरत नहीं है जो हमारे बच्चों को और हमारे संस्कार खराब करें. जो हमारे भारत के संस्कार को अच्छा करेगी वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
मथुरा काशी अभी बाकी है: इससे पहले भोपाल में शनिवार को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ एक मंच पर आए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा था कि 25 साल बाद जरूरी नहीं की हम कथा करते रहें, हम खुली हवा में सांस लेते रहें. इस दौरान कथावाचक ने कहा था कि राम मंदिर से संतुष्ट मत होना, मथुरा काशी अभी बाकी है. मैं अपने जीते जी मथुरा काशी में मंदिर बनवा कर रहूंगा. देवकी नंदन ने लोगों से भी आंदोलन में साथ देने की अपील की थी. कथावाचक ने कहा था कि हिंदुओं को जगाना हमारा परम कर्तव्य है, हिंदुओं के लिए हिंदू राष्ट्र जरूरी है.
युवाओं के बीच संदेश: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर युवाओं में भी खासे लोकप्रिय हैं. विदिशा में कथावाचक देवकीनंदन से मुलाकात के बाद एक युवा ने कहा कि महाराज जी ने युवाओं को लेकर कहा है कि युवा हिंदुत्व की ओर बढ़ रहा है परंतु यह हिंदू सिर्फ हमारा सोशल मीडिया तक ही सीमित ना रह जाएंगे हमें फेसबुक टि्वटर और इंस्टाग्राम से भी बाहर निकल कर हिंदुत्व की अलग जगाना पड़ेगी.