ETV Bharat / bharat

Bihar News: 'लालू' के इश्क में कश्मीरी लड़की मुस्लिम से हिंदू बनी, प्रेमी ने मिलने से किया इनकार तो खाया जहर - कश्मीरी लड़की सुमाईरा

Kashmir Girl Love Story प्यार हर सीमा और बंधन से परे हैं. लेकिन जब प्यार में बेवफाई मिलती है तो इंसान टूट जाता है. कश्मीर की एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ. वह अपने प्यार को पाने के लिए कश्मीर से बिहार के बेगूसराय पहुंच गयी. जिस लड़के के लिए वह मुस्लिम से हिंदू बनी, अब वही उसे अपनाने से इंकार कर रहा. ऐसे में लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की.

प्रतीकात्म फोटो
प्रतीकात्म फोटो
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 3:17 PM IST

बेगूसराय: एक कश्मीरी लड़की सुमाईरा हनी मुस्लिम से हिंदू बन गयी. ऐसा उसने बिहारी लड़के लालू के प्यार में किया. दोनों ने कोर्ट मैरिज कर जीने-मरने की कसमें (Kashmiri Girl Reached Begusarai To Meet lover) खायी. एक दिन लालू सुमईरा को छोड़कर अपने गांव बेगूसराय आया गया और फिर नहीं लौटा. प्यार, शादी और फिर धोखा की इस प्रेम कहानी की पटकथा यही समाप्त नहीं होती. सुमाईरा जो लालू के प्यार में अंजलि बन चुकी थी, अपने कथित पति को तलाशते हुए दो हजार किमी का सफर तय कर उसके घर पहुंच गयी. लेकिन लालू ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद अंजलि उर्फ सुमाईरा ने जहर खा लिया.

यह भी पढ़ें: हो गई प्यार की जीत! प्रेमिका के 72 घंटे के धरने के बाद पसीजा प्रेमी का दिल, फिर हुई अनोखी शादी

'लालू' के इश्क में कश्मीरी लड़की मुस्लिम से हिंदू बनी : अंजलि उर्फ सुमाईरा हनी (28) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपुरा थाना क्षेत्र के गुलबर्ग कबीनी की रहने वाली है. जबकि कथित पति लालू कुमार (30) बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है. दोनों की पहली मुलाकात तब हुई, जब लालू कुमार काम के सिलसिल में श्रीनगर गया था. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ने लगा. लालू के कहने पर सुमाईरा मुस्लिम से हिंदू बन गयी. दोनों ने 19 मई 2022 में कोर्ट मैरिज कर शादी रचा ली.

शादी के 7 महीने बाद लालू भागकर बेगूसराय आ गया : शादी के बाद पहले सबकुछ ठीक ठाक चला. दोनों बतौर पति-पत्नी साथ रहते थे. अचानक सात महीने बाद लालू सुमाईरा उर्फ अंजलि को छोड़कर कश्मीर से अपने गांव बेगूसराय भाग आया. इधर, सुमाईरा लालू के लौटने का इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं लौटा. आखिरकार, सुमाईरा लालू की तलाश में दो हजार किलोमीटर दूर कश्मीर से उसके घर बेगूसराय पहुंच गयी. लेकिन यहां लालू ने उसे अपने घर में रखने से इंकार कर दिया. यहां तक की वापस कश्मीर लौटने से भी मना कर दिया.

प्रेमी ने मिलने से किया इनकार तो खाया जहर : प्यार में हताश सुमाईरा को यह बर्दाश्त नहीं कर सकी. जिसके लिए उसने अपना धर्म और घर सब छोड़ दिया. आज उसी ने उसे अपना मानने से इंकार कर दिया. ऐसे में उसने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, उसे सही समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सुमाईरा उर्फ अंजलि ने कहा कि यदि उसे अपना प्यार नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी.

सुमाईरा ने कहा कि अपने प्रेमी को पाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ा है. यहां तक की पेट में पल रहे बच्चे को भी मेरे मां बाप ने मारपीट कर खराब कर दिया. फिर भी वह अपने प्रेमी को पाने की जिद में लगी रही. उसने बताया कि लालू कुमार की उसने हर तरीके से मदद की. उसे हर मुश्किल से बचाया. लेकिन आज वो बदल गया. हालांकि वो उसके बिना नहीं रह सकती है.

"अगर मैंने सुसाइड किया तो इसके जिम्मेदार लालू, उसकी मां और चाची है. मुझे प्यार में बहला-फुसलाकर शादी की. मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े लेकिन इसका साथ नहीं छोड़ूंगी. मैंने उसकी (लालू) हर तरीके से मदद की. सके लिए मैंने अपना धर्म बदल दिया. मुस्लिस से हिंदू बन गयी. मेरा पति बोल रहा कि अब साथ नहीं रखेंगे." - सुमाईरा हनी उर्फ अंजलि सिंह, कश्मीरी लड़की

बेगूसराय: एक कश्मीरी लड़की सुमाईरा हनी मुस्लिम से हिंदू बन गयी. ऐसा उसने बिहारी लड़के लालू के प्यार में किया. दोनों ने कोर्ट मैरिज कर जीने-मरने की कसमें (Kashmiri Girl Reached Begusarai To Meet lover) खायी. एक दिन लालू सुमईरा को छोड़कर अपने गांव बेगूसराय आया गया और फिर नहीं लौटा. प्यार, शादी और फिर धोखा की इस प्रेम कहानी की पटकथा यही समाप्त नहीं होती. सुमाईरा जो लालू के प्यार में अंजलि बन चुकी थी, अपने कथित पति को तलाशते हुए दो हजार किमी का सफर तय कर उसके घर पहुंच गयी. लेकिन लालू ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद अंजलि उर्फ सुमाईरा ने जहर खा लिया.

यह भी पढ़ें: हो गई प्यार की जीत! प्रेमिका के 72 घंटे के धरने के बाद पसीजा प्रेमी का दिल, फिर हुई अनोखी शादी

'लालू' के इश्क में कश्मीरी लड़की मुस्लिम से हिंदू बनी : अंजलि उर्फ सुमाईरा हनी (28) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपुरा थाना क्षेत्र के गुलबर्ग कबीनी की रहने वाली है. जबकि कथित पति लालू कुमार (30) बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है. दोनों की पहली मुलाकात तब हुई, जब लालू कुमार काम के सिलसिल में श्रीनगर गया था. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ने लगा. लालू के कहने पर सुमाईरा मुस्लिम से हिंदू बन गयी. दोनों ने 19 मई 2022 में कोर्ट मैरिज कर शादी रचा ली.

शादी के 7 महीने बाद लालू भागकर बेगूसराय आ गया : शादी के बाद पहले सबकुछ ठीक ठाक चला. दोनों बतौर पति-पत्नी साथ रहते थे. अचानक सात महीने बाद लालू सुमाईरा उर्फ अंजलि को छोड़कर कश्मीर से अपने गांव बेगूसराय भाग आया. इधर, सुमाईरा लालू के लौटने का इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं लौटा. आखिरकार, सुमाईरा लालू की तलाश में दो हजार किलोमीटर दूर कश्मीर से उसके घर बेगूसराय पहुंच गयी. लेकिन यहां लालू ने उसे अपने घर में रखने से इंकार कर दिया. यहां तक की वापस कश्मीर लौटने से भी मना कर दिया.

प्रेमी ने मिलने से किया इनकार तो खाया जहर : प्यार में हताश सुमाईरा को यह बर्दाश्त नहीं कर सकी. जिसके लिए उसने अपना धर्म और घर सब छोड़ दिया. आज उसी ने उसे अपना मानने से इंकार कर दिया. ऐसे में उसने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, उसे सही समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सुमाईरा उर्फ अंजलि ने कहा कि यदि उसे अपना प्यार नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी.

सुमाईरा ने कहा कि अपने प्रेमी को पाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ा है. यहां तक की पेट में पल रहे बच्चे को भी मेरे मां बाप ने मारपीट कर खराब कर दिया. फिर भी वह अपने प्रेमी को पाने की जिद में लगी रही. उसने बताया कि लालू कुमार की उसने हर तरीके से मदद की. उसे हर मुश्किल से बचाया. लेकिन आज वो बदल गया. हालांकि वो उसके बिना नहीं रह सकती है.

"अगर मैंने सुसाइड किया तो इसके जिम्मेदार लालू, उसकी मां और चाची है. मुझे प्यार में बहला-फुसलाकर शादी की. मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े लेकिन इसका साथ नहीं छोड़ूंगी. मैंने उसकी (लालू) हर तरीके से मदद की. सके लिए मैंने अपना धर्म बदल दिया. मुस्लिस से हिंदू बन गयी. मेरा पति बोल रहा कि अब साथ नहीं रखेंगे." - सुमाईरा हनी उर्फ अंजलि सिंह, कश्मीरी लड़की

Last Updated : Jan 30, 2023, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.