ETV Bharat / bharat

करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिर से खुला, SGPC का एक जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज से फिर से खुल गया. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का एक जत्था श्री गुरु नानक देव जी (गुरु नानक गुरुपुरब 2021) की जयंती के लिए अटारी वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है.

पाकिस्तान जाने को तैयार
पाकिस्तान जाने को तैयार
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 11:26 AM IST

अमृतसर : पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को बुधवार को दोबारा खोल दिया गया. वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक जत्था श्री गुरु नानक देव जी (गुरु नानक गुरुपुरब 2021) की जयंती के लिए अटारी वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है.

शिरोमणि समिति के अनुसार सिर्फ 855 तीर्थयात्रियों को ही कोरोना की वजह से वीजा मिला है और यह जत्था अब 26 नवंबर को धर्मस्थलों का दर्शन कर भारत लौटेगा. इस दौरान शिरोमणि समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किये. इस अवसर पर भक्तों का कहना है कि लंबे समय से कोरोना काल के कारण धर्मस्थलों के दर्शन नहीं कर पाए. हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं कि आज वह घड़ी आ गई जिसका लंबे समय से इंतजार था. गुरुधाम जाने का अवसर मिला है.

वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि केंद्र सरकार के कॉरिडोर खोलने के फैसले से बहुत खुशी मिली है. इससे लोग अपने धर्मस्थलों के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के पावन दिवस (गुरु नानक गुरुपर्व 2021) पर केंद्र सरकार ने सिख संगत को बड़ी सौगात दी है.

ज्ञात हो कि करतारपुर गलियारा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब, पाकिस्तान को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है. कोविड-19 के प्रकोप के बाद मार्च 2020 से रुकी हुई तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को गुरु नानक देव की जयंती से तीन दिन पहले की गई थी.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करतारपुर साहिब गलियारे को खोले जाने की घोषणा की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि यह फैसला गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है. उन्होंने ट्वीट किया था ,'एक बड़ा फैसला जो लाखों सिख श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाएगा, नरेंद्र मोदी सरकार ने कल, 17 नवंबर से करतारपुर साहिब गलियारे को फिर से खोलने का निर्णय किया है.' गृह मंत्री ने कहा, 'यह फैसला गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है.'

ये भी पढें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: ओवैसी के साथ मुसलमानों का समर्थन, जानिए धर्मगुरुओं की राय

गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्र 19 नवंबर को श्री गरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि यह कदम 'देश भर में खुशी और उत्साह को और बढ़ाएगा.' पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया और कहा था कि राज्य मंत्रिमंडल उस ‘जत्थे’ का हिस्सा होगा जो 18 नवंबर को पाकिस्तान में गुरुद्वारे का दौरा करेगा.

चन्नी के अलावा, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी केंद्र के इस कदम की सराहना की थी. भारत ने 24 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के साथ करतारपुर गलियारा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. समझौते के तहत, सभी धर्मों के भारतीय तीर्थयात्रियों को 4.5 किलोमीटर लंबे मार्ग के माध्यम से साल भर वीजा मुक्त यात्रा करने की अनुमति दी गई थी. नवंबर 2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गलियारे का उद्घाटन किया था.

अमृतसर : पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को बुधवार को दोबारा खोल दिया गया. वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक जत्था श्री गुरु नानक देव जी (गुरु नानक गुरुपुरब 2021) की जयंती के लिए अटारी वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है.

शिरोमणि समिति के अनुसार सिर्फ 855 तीर्थयात्रियों को ही कोरोना की वजह से वीजा मिला है और यह जत्था अब 26 नवंबर को धर्मस्थलों का दर्शन कर भारत लौटेगा. इस दौरान शिरोमणि समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किये. इस अवसर पर भक्तों का कहना है कि लंबे समय से कोरोना काल के कारण धर्मस्थलों के दर्शन नहीं कर पाए. हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं कि आज वह घड़ी आ गई जिसका लंबे समय से इंतजार था. गुरुधाम जाने का अवसर मिला है.

वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि केंद्र सरकार के कॉरिडोर खोलने के फैसले से बहुत खुशी मिली है. इससे लोग अपने धर्मस्थलों के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के पावन दिवस (गुरु नानक गुरुपर्व 2021) पर केंद्र सरकार ने सिख संगत को बड़ी सौगात दी है.

ज्ञात हो कि करतारपुर गलियारा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब, पाकिस्तान को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है. कोविड-19 के प्रकोप के बाद मार्च 2020 से रुकी हुई तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को गुरु नानक देव की जयंती से तीन दिन पहले की गई थी.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करतारपुर साहिब गलियारे को खोले जाने की घोषणा की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि यह फैसला गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है. उन्होंने ट्वीट किया था ,'एक बड़ा फैसला जो लाखों सिख श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाएगा, नरेंद्र मोदी सरकार ने कल, 17 नवंबर से करतारपुर साहिब गलियारे को फिर से खोलने का निर्णय किया है.' गृह मंत्री ने कहा, 'यह फैसला गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है.'

ये भी पढें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: ओवैसी के साथ मुसलमानों का समर्थन, जानिए धर्मगुरुओं की राय

गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्र 19 नवंबर को श्री गरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि यह कदम 'देश भर में खुशी और उत्साह को और बढ़ाएगा.' पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया और कहा था कि राज्य मंत्रिमंडल उस ‘जत्थे’ का हिस्सा होगा जो 18 नवंबर को पाकिस्तान में गुरुद्वारे का दौरा करेगा.

चन्नी के अलावा, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी केंद्र के इस कदम की सराहना की थी. भारत ने 24 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के साथ करतारपुर गलियारा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. समझौते के तहत, सभी धर्मों के भारतीय तीर्थयात्रियों को 4.5 किलोमीटर लंबे मार्ग के माध्यम से साल भर वीजा मुक्त यात्रा करने की अनुमति दी गई थी. नवंबर 2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गलियारे का उद्घाटन किया था.

Last Updated : Nov 17, 2021, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.