ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: दावणगेरे में दोपहिया चालक के तोड़े 26 बार ट्रैफिक रूल्स, 16 हजार रुपये का भरा जुर्माना - दोपहिया चालक के तोड़े 26 बार ट्रैफिक रूल्स

कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक दोपहिया वाहन मालिक से 16 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. उससे यह रकम 26 बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए वसूली गई है.

Biker paid a fine of 16 thousand
बाइकर ने भरा 16 हजार का जुर्माना
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:48 PM IST

दावणगेरे (कर्नाटक): यातायात पुलिस ने 26 बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालक पर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इस दो पहिया वाहन के मालिक का नाम वीरेश है, जिसने अपने वाहन पर जारी किए गए चालान का 16 हजार रुपये जुर्माना भरा है.

दावणगेरे शहर के रहने वाले वीरेश को 26 बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. 26 मामलों में से 23 मामले बिना हेलमेट के सवारी करने और 3 मामले बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने के दर्ज किए गए. इस संबंध में उत्तर यातायात थाने में मामला दर्ज किया गया है. दावणगेरे ट्रैफिक थाने की पुलिस को अचानक वीरेश की बाइक मिली तो 26 मामलों में कुल 16 हजार का जुर्माना लगाया गया.

पढ़ें: फैमिली कोर्ट में केस, महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात, पोल खुली पति बना दुश्मन

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन संबंधित सर्कल में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो जाएगा. मालूम हो कि इसी रूट पर सफर कर रहे विरेश ने कई बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. लिहाजा संबंधित अधिकारियों ने कई बार बाइक मालिक को जुर्माना भरने का नोटिस भेजा था. लेकिन वीरेश को किसी बात की परवाह नहीं थी. सोमवार को जब इसे कर्मचारियों ने पकड़ा तो पता चला कि 16 हजार जुर्माना भर दिया गया है.

दावणगेरे (कर्नाटक): यातायात पुलिस ने 26 बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालक पर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इस दो पहिया वाहन के मालिक का नाम वीरेश है, जिसने अपने वाहन पर जारी किए गए चालान का 16 हजार रुपये जुर्माना भरा है.

दावणगेरे शहर के रहने वाले वीरेश को 26 बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. 26 मामलों में से 23 मामले बिना हेलमेट के सवारी करने और 3 मामले बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने के दर्ज किए गए. इस संबंध में उत्तर यातायात थाने में मामला दर्ज किया गया है. दावणगेरे ट्रैफिक थाने की पुलिस को अचानक वीरेश की बाइक मिली तो 26 मामलों में कुल 16 हजार का जुर्माना लगाया गया.

पढ़ें: फैमिली कोर्ट में केस, महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात, पोल खुली पति बना दुश्मन

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन संबंधित सर्कल में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो जाएगा. मालूम हो कि इसी रूट पर सफर कर रहे विरेश ने कई बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. लिहाजा संबंधित अधिकारियों ने कई बार बाइक मालिक को जुर्माना भरने का नोटिस भेजा था. लेकिन वीरेश को किसी बात की परवाह नहीं थी. सोमवार को जब इसे कर्मचारियों ने पकड़ा तो पता चला कि 16 हजार जुर्माना भर दिया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.