मंगलुरु (कर्नाटक) : सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के अधिवेशन में केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमा की तरह 'हिंसा हिंसा हिंसा..' डॉयलाग का उल्लेख कर एक नेता द्वारा दिया गया बयान वायरल होने के बाद इन दिनों चर्चा में है. बताया जाता है कि शुक्रवार को मंगलुरु के बाहरी इलाके अड्यार कन्नूर में एसडीपीआई सम्मेलन आयोजित किया गया था.
इस दौरान पार्टी के जिला नेता रियाज फरंगीपेटे ने केजीएफ स्टाइल में संवाद को अपने अंदाज में पेश किया. उन्होंने कहा कि 'हिंसा हिंसा हिंसा..हमें यह पसंद नहीं है, लेकिन हिंसा हमें पसंद करती है, हम इससे बच नहीं सकते. रियाज का लोगों को संबोधित करने का यह वीडियो वायरल है.
वहीं अड्यार कन्नूर में हुए एसडीपीआई के सम्मेलन में शामिल होने जा रहे पार्टी कार्यकर्ता का पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने का भी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो में एसडीपीआई का एक कार्यकर्ता अपनी बाइक से जाते हुए उत्तेजक नारे लगा रहा है.
ये भी पढ़ें - केरल SDPI नेता की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार, राजनीतिक रैलियों पर लगा प्रतिबंध