बेंगलुरु: शुक्रवार को कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन ने कहा कि सूबे में कोविड-19 के 26,962 नए मामले दर्ज किए गए. जिसमें से कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु के 16,662 मामले शामिल है.
बुलेटिन में यह भी कहा गया कि राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 12,74,959 तक जा पहुंचा है. जबकि एक दिन में 8,697 लोगों को छुट्टी मिली और इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या कुल 10,46,554 तक जा पहुंची.
राज्य के महामारी केंद्र बेंगलुरु में 16,662 ताजा मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ बेंगलुरु में संक्रमितों का यह आंकड़ा 1,49,624 तक जा पहुंचा. बता दें, पिछले 24 घंटों में 4,727 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली. जबकि राज्य में 190 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिसमें से 124 लोग बेंगलुरु में ही थें. इसी के साथ कर्नाटक राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 14,075 तक जा पहुंचा है.