कलबुर्गी (कर्नाटक) : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में जब्त 59 टन गोमांस के लापता हो गई है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए कर्नाटक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एसीपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी साझा की है. आरोप लगाया जा रहा है कि बीफ को जब्त करने वाले पुलिस कर्मी गोमांस गायब होने के मामले में भी शामिल हैं. जब्ती के बाद बीफ को कोल्ड स्टोरेज में रख दिया गया, जहां से वह गायब हो गया.
गत वर्ष सितंबर 2021 में अवैध रूप से रखे गए 61 टन बीफ मिलने के बाद अधिकारियों ने शहर के बाहरी इलाके नंदूर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ताज कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया था. हाल ही कर्नाटक पुलिस ने अदालत से जब्त गोमांस के निपटाने की अनुमति प्राप्त की थी, तब उसने उल्लेख किया था कि वे 61 टन गोमांस में से केवल 2 टन का निपटान कर सकती हैं. आरोप है कि पुलिस ने बिना कोर्ट की सहमति के जब्त किए गए बीफ को कोल्ड स्टोरेज से अवैध रूप से निस्तारण कर दिया है. इस संबंध में एक पशु कार्यकर्ता हुणचिराय मोरगी ने गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई थी. कलबुर्गी के डीसीपी अदुर श्रीनिवासुलु ने कहा है कि 59 टन जब्त गोमांस के गायब होने की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का नेतृत्व किया जाएगा. जो कोई भी आरोपी होगी उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जूतों में छिपाया था 19 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दबोचा