ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : 59 टन जब्त गोमांस गायब होने के मामले में जांच के आदेश - beef missing from karnataka police custody

कर्नाटक राज्य अभी हिजाब के विवाद से उबर भी नही पाया था कि अब 59 टन गोमांस के गायब होने से चर्चा में है. आश्चर्च इस बात की है कि कर्नाटक पुलिस ने साल 2021 में इसी माल को जब्त करके खासी वाहवाही लुटी थी और आज उसी पुलिस की सुरक्षा में रखे गए माल गायब है.

59 टन जब्त गोमांस गायब
59 टन जब्त गोमांस गायब
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 7:25 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 4:06 PM IST

कलबुर्गी (कर्नाटक) : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में जब्त 59 टन गोमांस के लापता हो गई है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए कर्नाटक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एसीपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी साझा की है. आरोप लगाया जा रहा है कि बीफ को जब्त करने वाले पुलिस कर्मी गोमांस गायब होने के मामले में भी शामिल हैं. जब्ती के बाद बीफ को कोल्ड स्टोरेज में रख दिया गया, जहां से वह गायब हो गया.

पुलिस अधिकारी का बयान

गत वर्ष सितंबर 2021 में अवैध रूप से रखे गए 61 टन बीफ मिलने के बाद अधिकारियों ने शहर के बाहरी इलाके नंदूर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ताज कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया था. हाल ही कर्नाटक पुलिस ने अदालत से जब्त गोमांस के निपटाने की अनुमति प्राप्त की थी, तब उसने उल्लेख किया था कि वे 61 टन गोमांस में से केवल 2 टन का निपटान कर सकती हैं. आरोप है कि पुलिस ने बिना कोर्ट की सहमति के जब्त किए गए बीफ को कोल्ड स्टोरेज से अवैध रूप से निस्तारण कर दिया है. इस संबंध में एक पशु कार्यकर्ता हुणचिराय मोरगी ने गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई थी. कलबुर्गी के डीसीपी अदुर श्रीनिवासुलु ने कहा है कि 59 टन जब्त गोमांस के गायब होने की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का नेतृत्व किया जाएगा. जो कोई भी आरोपी होगी उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जूतों में छिपाया था 19 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दबोचा

कलबुर्गी (कर्नाटक) : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में जब्त 59 टन गोमांस के लापता हो गई है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए कर्नाटक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एसीपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी साझा की है. आरोप लगाया जा रहा है कि बीफ को जब्त करने वाले पुलिस कर्मी गोमांस गायब होने के मामले में भी शामिल हैं. जब्ती के बाद बीफ को कोल्ड स्टोरेज में रख दिया गया, जहां से वह गायब हो गया.

पुलिस अधिकारी का बयान

गत वर्ष सितंबर 2021 में अवैध रूप से रखे गए 61 टन बीफ मिलने के बाद अधिकारियों ने शहर के बाहरी इलाके नंदूर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ताज कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया था. हाल ही कर्नाटक पुलिस ने अदालत से जब्त गोमांस के निपटाने की अनुमति प्राप्त की थी, तब उसने उल्लेख किया था कि वे 61 टन गोमांस में से केवल 2 टन का निपटान कर सकती हैं. आरोप है कि पुलिस ने बिना कोर्ट की सहमति के जब्त किए गए बीफ को कोल्ड स्टोरेज से अवैध रूप से निस्तारण कर दिया है. इस संबंध में एक पशु कार्यकर्ता हुणचिराय मोरगी ने गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई थी. कलबुर्गी के डीसीपी अदुर श्रीनिवासुलु ने कहा है कि 59 टन जब्त गोमांस के गायब होने की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का नेतृत्व किया जाएगा. जो कोई भी आरोपी होगी उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जूतों में छिपाया था 19 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दबोचा

Last Updated : Mar 28, 2022, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.