बेंगलुरु: कर्नाटक में 2500 करोड़ रुपये में मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर मिलने के बीजेपी विधायक के दावे पर कांग्रेस ने एक बार फिर निशाना साधा है. वहीं भाजपा के विधायकों ने भी इस बयान पर सफाई मांगी है. बता दें कि बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (BJP MLA Basanagouda Patil Yatnal) ने हाल ही में दावा किया था कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क करके कहा था कि अगर वो 2500 करोड़ रुपये का इंतजाम कर लें तो उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. वहीं यतनाल ने सफाई में कहा कि पीएम मोदी के प्रशासन में ऐसा संभव नहीं है.
इस संबंध में कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार काटिल (BJP president Nalin Kumar Katil) ने कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति ने विधायक यतनाल से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि हमने केंद्रीय अनुशासन समिति को सूचना भेज दी है. केंद्रीय अनुशासन समिति उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी. काटिल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस अर्थ में कहा था. हालांकि बीजेपी में छोटे-बड़े का कोई सवाल ही नहीं है.
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र (State BJP vice-president B.Y. Vijayendra) ने कहा कि केंद्र के वरिष्ठों, सीएम और पार्टी अध्यक्ष ने वरिष्ठ विधायक यतनाल के बयान को देखा है. वरिष्ठ नेता इस पर कार्रवाई करेंगे. शिमोगा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यतनाल का नाम प्रस्तावित किए बिना कहा कि वह एक वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें बताया जाना चाहिए कि किसने उन पर दबाव डाला और पैसे मांगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे. उन्होंने बयान को बेहद गंभीर बताया. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि यतनाल के बयान को स्पष्ट करें, यह उन पर और पार्टी पर निर्भर है. हर आम कार्यकर्ता जानता है कि शीर्ष पर नेतृत्व कैसा होता है.
ये भी पढ़ें - भाजपा विधायक का दावा, '2500 करोड़ देने पर सीएम पद का दिया आश्वासन'
बयान पर यतनाल की सफाई : बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने स्पष्ट किया कि मैंने यह नहीं कहा कि आलाकमान ने पैसे मांगे हैं. पीएम मोदी के प्रशासन में ऐसा संभव नहीं है. जब मोदी प्रधानमंत्री हैं तो सीएम बनाने के लिए पैसे मांगने का मौका नहीं मिलता. मैंने कहा कि ऐसे एजेंट हैं और दलाल हैं, इसके साथ ही यतनाल ने अपने बयान और कांग्रेस नेताओं के आरोपों को स्पष्ट किया.