ETV Bharat / bharat

Karnataka News: कलबुर्गी बस स्टैंड पर सरकारी बस चालक की सरेआम हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार

कर्नाटक के कलबुर्गी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बस स्टैंड पर कुछ अज्ञात लोगों ने एक सरकारी बस चालक की सरेआम हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

murder of government bus driver
सरकारी बस चालक की सरेआम हत्या
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:19 PM IST

कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी में सरेआम एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. कलबुर्गी सिटी बस स्टैंड पर गुरुवार को बदमाशों ने सरकारी बस चालक का पीछा किया और हथियारों से उसकी हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम के बस चालक नागायस्वामी (45) के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से कलबुर्गी जिले के अफजालपुरा तालुक के मदारी गांव के नागायस्वामी के रहने वाली थे.

फिलहाल वह मौजूदा समय में कलबुर्गी के महादेवा नगर में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि नागय्यास्वामी, जो पिछले 20 वर्षों से बस चालक के रूप में काम कर रहे थे, कलबुर्गी डिपो नंबर 3 में सुपर मार्केट से मिनाजगी चलाने वाले बस चालक के रूप में काम कर रहे थे. गुरुवार को भी वह सुबह से दो चक्कर लगाने मिनाजगी गए थे. दोपहर करीब 1-30 बजे वह मिनाजगी से सुपर मार्केट सिटी बस स्टैंड पर ट्रांसपोर्ट बस से आए थे.

यहां पहुंचने के बाद बस स्टॉप पर बस से उतरते समय तीन बदमाशों ने अचानक हथियारों से उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में उनका अंगूठा कट गया, जिसके बाद नागायस्वामी बस स्टैंड की ओर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा किया और हथियारों से उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हत्या करने वाले अपराधियों ने कुछ ही दूरी पर खड़ी एक बस के पास अपने हथियार फेंक दिए और फिर मौके से फरार हो गए.

डीसीपी अडूरू श्रीनिवासलु, ब्रह्मपुर पुलिस, फिंगरप्रिटिंग और डॉग स्क्वायड ने मौके पर जाकर जांच की. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल इस भीषण हत्याकांड के बाद सिटी बस स्टैंड पर दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस संबंध में ब्रह्मपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस हत्या कांड को लेकर डीसीपी अडूरू श्रीनिवासलू ने जानकारी दी है.

पढ़ें: Karnataka Leaders in Relaxed Mood : आराम के मूड में नेता, कुमारस्वामी सिंगापुर रवाना, मंदिर पहुंचे सीएम बोम्मई

उन्होंने कहा कि केकेआरटीसी के बस चालक नागय्यास्वामी की ब्रह्मपुरा थाने के अंतर्गत सिटी बस स्टैंड के पास गुरुवार दोपहर 1.45 बजे से 2 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हमने प्रारंभिक जांच की है. फिलहाल हत्या के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए. हम मामले के संबंध में गवाहों को एकत्र करेंगे.

कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी में सरेआम एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. कलबुर्गी सिटी बस स्टैंड पर गुरुवार को बदमाशों ने सरकारी बस चालक का पीछा किया और हथियारों से उसकी हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम के बस चालक नागायस्वामी (45) के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से कलबुर्गी जिले के अफजालपुरा तालुक के मदारी गांव के नागायस्वामी के रहने वाली थे.

फिलहाल वह मौजूदा समय में कलबुर्गी के महादेवा नगर में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि नागय्यास्वामी, जो पिछले 20 वर्षों से बस चालक के रूप में काम कर रहे थे, कलबुर्गी डिपो नंबर 3 में सुपर मार्केट से मिनाजगी चलाने वाले बस चालक के रूप में काम कर रहे थे. गुरुवार को भी वह सुबह से दो चक्कर लगाने मिनाजगी गए थे. दोपहर करीब 1-30 बजे वह मिनाजगी से सुपर मार्केट सिटी बस स्टैंड पर ट्रांसपोर्ट बस से आए थे.

यहां पहुंचने के बाद बस स्टॉप पर बस से उतरते समय तीन बदमाशों ने अचानक हथियारों से उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में उनका अंगूठा कट गया, जिसके बाद नागायस्वामी बस स्टैंड की ओर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा किया और हथियारों से उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हत्या करने वाले अपराधियों ने कुछ ही दूरी पर खड़ी एक बस के पास अपने हथियार फेंक दिए और फिर मौके से फरार हो गए.

डीसीपी अडूरू श्रीनिवासलु, ब्रह्मपुर पुलिस, फिंगरप्रिटिंग और डॉग स्क्वायड ने मौके पर जाकर जांच की. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल इस भीषण हत्याकांड के बाद सिटी बस स्टैंड पर दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस संबंध में ब्रह्मपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस हत्या कांड को लेकर डीसीपी अडूरू श्रीनिवासलू ने जानकारी दी है.

पढ़ें: Karnataka Leaders in Relaxed Mood : आराम के मूड में नेता, कुमारस्वामी सिंगापुर रवाना, मंदिर पहुंचे सीएम बोम्मई

उन्होंने कहा कि केकेआरटीसी के बस चालक नागय्यास्वामी की ब्रह्मपुरा थाने के अंतर्गत सिटी बस स्टैंड के पास गुरुवार दोपहर 1.45 बजे से 2 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हमने प्रारंभिक जांच की है. फिलहाल हत्या के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए. हम मामले के संबंध में गवाहों को एकत्र करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.