शिवमोग्गा: कर्नाटक राज्य के शिवमोग्गा जिले में कुप्पागड्डे गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार यहां एक मां ने अपने बच्चे के साथ झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान कुप्पगड्डे गांव की 28 वर्षीया शांता और उसके डेढ़ माह के बच्चे के तौर पर हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका शांता की शादी उसके गांव के करीबी गांव जद्देहल्ली में थी.
शादी के बाद वह गर्भवती हुई और अपने बच्चे को जन्म देने के लिए अपने गृहनगर कुप्पागड्डे गांव आ आई थी. गांव में रहने वाले लोगों की माने तो हाल ही में उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. जानकारी सामने आ रही है कि बच्चे को पिलाने के लिए मां का दूध कम था. मां के दूध के बिना बच्चा भूख से तड़पता रहता था, जिससे महिला को मानसिक रूप से आघात लगता था.
इसकी वजह से वह काफी परेशान रहा करती थी. वह इस बात से परेशान थी कि मां का दूध न मिलने से बच्चे का विकास अच्छी तरह से नहीं हो रहा है. इससे परेशान होकर महिला ने अपने डेढ़ माह के बच्चे सहित गांव की झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें: Milk Brand controversy : अमूल के लिए नंदिनी का सामना करना मुश्किल, ये है वजह
पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्थानीय लोगों ने मृत बच्चे के शव को झील में तैरते देखा था, जिसके बाद उन्होंने ही स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर दमकल कर्मियों ने तलाशी ली और महिला व बच्चे के शवों को झील से निकाल लिया. इस संबंध में अनावत्ती पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.