बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी में एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी, जिसके आरोप में उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बेलगावी जिले के रायभागा शहर में हुई. मृतक युवक की पहचान रायभागा शहर निवासी हरिप्रसाद भोसले (21) के तौर पर हुई है. बेलगावी एसपी संजीव पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि आरोपी महिला सुधा भोसले मृतक की मां और इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी है.
पुलिस ने सुधा भोसले, वैशाली सुलीन माने, गौतम सुनील माने और हत्या में सहायता करने वाले एक अन्य किशोर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया. एसपी ने मीडिया को बताया कि पिछले महीने (मई) की 28 तारीख को घर में सोते समय हरिप्रसाद की संदिग्ध मौत हो गई थी. शुरुआत में इस मामले को प्राकृतिक मौत माना जा रहा था, लेकिन युवक के परिजनों को हत्या का संदेह हुआ, जिसे लेकर उन्होंने रायभागा थाने में मामला दर्ज कराया.
एसपी ने कहा कि शिकायत के बाद जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी मां सुधा भोसले ने ही अपने बेटे हरिप्रसाद भोसले की हत्या की. वैशाली सुलेना माने और गौतम सुनील माने को हत्या में सहायता करने वाले एक किशोर के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि मृतक हरिप्रसाद की मां सुधा भोसले का छह महीने पहले अपने पति संतोष भोसले से झगड़ा हुआ था. इसके चलते वह अलग घर लेकर कहीं और रहती थी.
पुलिस को पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि बेटा हरिप्रसाद भी उसके सुधा के साथ रहता था. लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते हरिप्रसाद का उससे आए दिन झगड़ा होता था. साथ ही वह उसकी कुछ निजी बातें भी अपने पिता और रिश्तेदारों को बताया करता था. पुलिस ने बताया कि इसलिए सुधा ने अपने बेटे हरिप्रसाद को इस बारे में कई बार चेतावनी दी थी. लेकिन, पिछले महीने की 28 तारीख को हरिप्रसाद की घर में सोते समय संदिग्ध मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद सुधा भोसले ने अपने पति संतोष और रिश्तेदारों को फोन किया और बताया कि हरिप्रसाद को दिल का दौरा पड़ा और सोते समय उनकी मौत हो गई. लेकिन घटना से सशंकित परिजनों ने रायभागा थाने में मामला दर्ज कराया. परिजनों के बयान के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया. जांच के दौरान पुलिस को हरिप्रसाद भोसले की गर्दन पर कुछ चोटें नजर आईं, जिससे हत्या की आशंका को बल मिला और जांच उस दिशा की ओर बढ़ने लगी.