बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने राज्य के मंत्रियों को अपना एक साल का वेतन कोविड राहत कोष में दान देने का आदेश दिया है.
राज्य मंत्रिमंडल ने कुछ दिन पहले इस संबंध में फैसला किया था. आदेश एक मई से एक साल के लिए प्रभावी हो गया. यह आदेश मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के निर्देश पर दिया गया है. बता दें कि राज्य में प्रतिदिन 40,000-50,000 कोरोना के मामले आ रहे हैं.
पढ़ें - कर्नाटक : काेराेना मरीजाें और परिजनाें की मदद काे आगे आया जमात-ए-इस्लामी
वहीं करीब छह लाख कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इसकी वजह से ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड और जरूरी दवाइयों की कमी हो गयी है. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 10 से 24 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हैं.