ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुई मंत्री आनंद सिंह की बहन

Karnataka Election: टिकट नहीं मिलने पर कर्नाटक के मंत्री आनंद सिंह की बहन ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली. विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजेपी के टिकट की घोषणा होने के बाद से ही बीएल रानी ने बीजेपी के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर दी थी. विजयनगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार उनकी जगह मंत्री आनंद सिंह के बेटे को टिकट दिया गया है.

Karnataka minister anand singh  sister joined congress
कर्नाटक में चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुई मंत्री आनंद सिंह की बहन
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 11:02 PM IST

देखें वीडियो

बेंगलुरु: कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आनंद सिंह (Karnataka Tourism Minister Anand Singh) की बहन बी एल रानी संयुक्ता ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दरअसल, टिकट न मिलने पर पार्टी से नाराज चल री थी. शनिवार को बीजेपी छोड़कर संयुक्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद की मौजूदगी में क्वीन्स रोड, बेंगलुरु में केपीसीसी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. बता दें, रानी संयुक्ता भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य थीं, उन्होंने पार्टी विजयनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाई आनंद सिंह के बजाय अपने लिए टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी के आनंद सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह को बीजेपी का टिकट दिया गया है. इससे नाराज होकर संयुक्ता ने बीजेपी छोड़ दी.

बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में हुए शामिल: एआईसीसी मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी नेता बीएल रानी संयुक्ता आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. संयुक्ता का हार्दिक स्वागत है. यह कर्नाटक में बदलाव का गवाह है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 10 मई को, कर्नाटक के लोग बदलाव के लिए मतदान करेंगे. राज्य के लोग महंगाई, भ्रष्टाचार और नफरत की राजनीति से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे.

केपीसीसी कार्यालय में आयोजित समारोह में रानी संयुक्ता ने कहा कि आज मैंने बीजेपी छोड़ दी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई. बीजेपी पार्टी से काफी आहत हूं. मैं कई दिनों से कांग्रेस पार्टी पर नजर रख रही हूं. कांग्रेस पार्टी ने किसी को पीछे नहीं छोड़ा है, भाजपा में कई मुद्दों पर नेता आहत हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार मुझसे पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. आने वाले दिनों में कई नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होंगे. हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के अनुसार आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: राहुल को ओबीसी का अपमान करने के बाद खुद को 'पीड़ित' नहीं दिखाना चाहिए: अमित शाह

देखें वीडियो

बेंगलुरु: कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आनंद सिंह (Karnataka Tourism Minister Anand Singh) की बहन बी एल रानी संयुक्ता ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दरअसल, टिकट न मिलने पर पार्टी से नाराज चल री थी. शनिवार को बीजेपी छोड़कर संयुक्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद की मौजूदगी में क्वीन्स रोड, बेंगलुरु में केपीसीसी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. बता दें, रानी संयुक्ता भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य थीं, उन्होंने पार्टी विजयनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाई आनंद सिंह के बजाय अपने लिए टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी के आनंद सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह को बीजेपी का टिकट दिया गया है. इससे नाराज होकर संयुक्ता ने बीजेपी छोड़ दी.

बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में हुए शामिल: एआईसीसी मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी नेता बीएल रानी संयुक्ता आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. संयुक्ता का हार्दिक स्वागत है. यह कर्नाटक में बदलाव का गवाह है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 10 मई को, कर्नाटक के लोग बदलाव के लिए मतदान करेंगे. राज्य के लोग महंगाई, भ्रष्टाचार और नफरत की राजनीति से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे.

केपीसीसी कार्यालय में आयोजित समारोह में रानी संयुक्ता ने कहा कि आज मैंने बीजेपी छोड़ दी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई. बीजेपी पार्टी से काफी आहत हूं. मैं कई दिनों से कांग्रेस पार्टी पर नजर रख रही हूं. कांग्रेस पार्टी ने किसी को पीछे नहीं छोड़ा है, भाजपा में कई मुद्दों पर नेता आहत हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार मुझसे पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. आने वाले दिनों में कई नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होंगे. हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के अनुसार आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: राहुल को ओबीसी का अपमान करने के बाद खुद को 'पीड़ित' नहीं दिखाना चाहिए: अमित शाह

Last Updated : Apr 22, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.