ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी, कर्नाटक विधानसभा में पारित होगा प्रस्ताव - सुवर्ण विधान सौध

महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद के बीच कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. बता दें कि राज्य के चुनाव होने में करीब पांच महीने का समय बाकी है.

winter assembly session begins
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:02 AM IST

बेलगावी (कर्नाटक): कर्नाटक विधानसभा के दोनों सदन महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद पर एक प्रस्ताव पारित करेंगे. विधानमंडल ने राज्य के रुख को दोहराया कि यह मुद्दा सुलझा हुआ है, और पड़ोसी राज्य को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को विधानसभा में सीमा विवाद पर एक बहस के दौरान स्वयं राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करने का सुझाव दिया और इस रुख को दोहराया.

पढ़ें: कोरोना अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कोविड की समीक्षा के लिए बुलाई बड़ी बैठक

बोम्मई ने कहा कि यदि सबकी सहमति हो तो हम सीमा मुद्दे पर बहस पर सरकार का जवाब देते हुए विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्य के रुख को दोहराते हुए एक प्रस्ताव पारित करेंगे. हम ऐसे कई प्रस्ताव पहले ही पारित कर चुके हैं, हम इसे दोहराएंगे. विपक्ष के नेता सिद्धरमैया सहित सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की. सिद्धरमैया ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि किसी विवाद का कोई सवाल ही नहीं है, और सीमा का मुद्दा पहले ही महाजन आयोग की रिपोर्ट के साथ सुलझा लिया गया है.

पढ़ें: तालिबान का असली चेहरा आया सामने : विश्वविद्यालय में अफगान महिलाओं की शिक्षा पर लगाई रोक

बेलगावी (कर्नाटक): कर्नाटक विधानसभा के दोनों सदन महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद पर एक प्रस्ताव पारित करेंगे. विधानमंडल ने राज्य के रुख को दोहराया कि यह मुद्दा सुलझा हुआ है, और पड़ोसी राज्य को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को विधानसभा में सीमा विवाद पर एक बहस के दौरान स्वयं राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करने का सुझाव दिया और इस रुख को दोहराया.

पढ़ें: कोरोना अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कोविड की समीक्षा के लिए बुलाई बड़ी बैठक

बोम्मई ने कहा कि यदि सबकी सहमति हो तो हम सीमा मुद्दे पर बहस पर सरकार का जवाब देते हुए विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्य के रुख को दोहराते हुए एक प्रस्ताव पारित करेंगे. हम ऐसे कई प्रस्ताव पहले ही पारित कर चुके हैं, हम इसे दोहराएंगे. विपक्ष के नेता सिद्धरमैया सहित सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की. सिद्धरमैया ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि किसी विवाद का कोई सवाल ही नहीं है, और सीमा का मुद्दा पहले ही महाजन आयोग की रिपोर्ट के साथ सुलझा लिया गया है.

पढ़ें: तालिबान का असली चेहरा आया सामने : विश्वविद्यालय में अफगान महिलाओं की शिक्षा पर लगाई रोक

पढ़ें: कर्नाटक: बेलगावी में एमईएस महामेलवा पर प्रतिबंध: धारा 144 लागू, संगठन के 5 सदस्य हिरासत में

पढ़ें: महाराष्ट्र के सांसद को बेलगावी सीमा में प्रवेश की इजाजत नहीं, डीसी ने जारी किया आदेश

पढ़ें: सीमा विवाद पर बोम्मई ने कहा, महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल की शाह से मुलाकात का कोई फर्क नहीं पड़ेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.