हावेरी : कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी.
मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, हमने न केवल प्रमुख सड़कों पर बल्कि छोटी सड़कों पर भी बैरिकेडिंग कर दी है, जैसा पिछली बार किया गया था. हमने प्रतिबंध लगा दिए है, खासकर सीमावर्ती जिले, जिनमें बेलगाम, बीदर, बीदर, कलबुर्गी, अनेकाल (तमिलनाडु की सीमा से लगे) और मैंगलोर (केरल सीमा से लगे) शामिल हैं.
गृह मंत्रालय ने जिला प्राधिकरणों और पुलिस को कोरोना के संचरण को रोकने के लिए जिलों में सख्ती से लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. गृहमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया है.
जबकि, बेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने इस संदर्भ में एक ट्वीट कर कहा, पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का पालन न करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने और केस दर्ज करने का निर्देश है.
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन करने में बेंगलुरू पुलिस का सहयोग करें. आओ कोविड-19 से मिलकर लड़े, घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
बता दें कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 24 मई से बढ़ाकर अब 7 जून कर दिया है.
पढ़ेंः रफीक काे 2014 से ढूंढ रही थी पुलिस, चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट से जुड़े हैं तार