उप्पिनंगडी (दक्षिण कन्नड़) : कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी वहां छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच रही हैं. इस कारण कॉलेज प्रशासन आदेश के हिसाब से उन्हें सस्पेंड कर रहा है. शुक्रवार को उप्पिनंगडी फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में एक और छात्रा को सस्पेंड कर दिया गया. वह भी हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची थीं. हिजाब विवाद के चलते कॉलेज मैनेजमेंट अबतक कुल 7 स्टूडेंट को सस्पेंड कर चुका है.
बुधवार को छह छात्राओं को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया था. हिजाब पहनने के विरोध में गुरुवार को छात्रों के एक समूह ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और घटना की रिपोर्टिंग के लिए आए पत्रकारों पर हमला किया था. पिछले कुछ दिनों से कॉलेज में हो रही अप्रिय घटनाओं के बीच शुक्रवार दोपहर विधायक संजीव मतंदूर की अध्यक्षता में कॉलेज विकास समिति (सीडीसी) की बैठक हुई. उस बैठक में यह स्पष्ट किया गया था कि अदालत का आदेश केवल क्लास के साथ ही कॉलेज कैंपस में लागू है. कॉलेज के गलियारों में हिजाब पहनना मान्य नहीं है. कॉलेज परिसर में यूनिफॉर्म के अलावा कोई और ड्रेस को मान्यता नहीं दी जाएगी. इस नियम का उल्लंघन करने वाले छात्रों को तत्काल निलंबित किया जाएगा.
विधायक ने बताया कि सस्पेंड की गई जो छात्राएं कॉलेज वापस आना चाहती हैं, उन्हें एक कवरिंग लेटर लिखना होगा, तभी उन्हें क्लास अटेंड करने की अनुमति मिलेगी. अगर छात्र कवरिंग लेटर के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें कॉलेज से बाहर कर दिया जाना चाहिए. इस संबंध में प्राचार्य को निर्देश दे दिया गया है.
पढ़ें : Karnataka Hijab Row: हिजाब पहनकर कॉलेज आईं 16 छात्राओं को कक्षा में जाने से रोका