बेंगलुरु : न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार राज्य हाई कोर्ट ने अपना लाइव सत्र YouTube पर प्रसारित किया है. सुप्रीम कोर्ट के सत्र को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से हाई कोर्ट ने यह फैसला लिया है.
कोर्ट रूम उपलब्ध कराने की लंबे समय से मांग की जा रही है और सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को लागू करने की मांग की है. इसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले ई-कोर्ट सेशन को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी. राज्य के हाई कोर्ट ने अब अपना सत्र यूट्यूब पर प्रसारित किया है.
उत्तर कन्नड़ जिला मछुआरा संघ और उत्तर कन्नड़ जिला मछुआरा सहकारी समिति द्वारा दायर दो जनहित याचिकाओं की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश एएस ओका और न्यायमूर्ति सूरज गोविंदराज की खंडपीठ ने दोपहर 2.40 बजे की. इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया गया.
पढ़ें : '80 साल और 35 साल के दो मरीज हैं तो किसे मिलेगी वैक्सीन', हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
प्रेक्टिकल लाइव कवरेज के चलते केवल दो मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया गया है. अदालत के अधिकारियों ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा अगले कुछ दिनों में लाइव प्रसारण के माध्यम से और अधिक मामलों के सत्रों का प्रसारण किए जाने की उम्मीद है.