ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: दूल्हे ने शादी के दौरान बैलों के लिए बनाया खास मंच - चामराजनगर तालुक पन्यादहुंडी गांव

कर्नाटक के चामराजनगर में दूल्हे ने शादी के दौरान अपने प्यारे बैलों के लिए खास मंच बनाया.

EKarnataka: Groom's loving pair of oxen witnessed his wedding, special stage had built for oxentv Bharat
कर्नाटक: दूल्हे ने शादी के दौरान बैलों के लिए बनाया खास मंचEtv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 8:03 AM IST

चामराजनगर : एक युवा किसान ने अपनी शादी के मौके पर अपने प्यारे बैलों के जोड़े के लिए एक खास मंच बनाया. यह खास शादी सोमवार को चामराजनगर तालुक के पन्यादहुंडी गांव में हुई. दूल्हे का परिवार अपने बैलों की जोड़ी लाया जो कृषि गतिविधियों में मदद करता है और उनके लिए एक मंच बनाया.

बैलों के इस जोड़े ने शादी के दौरान लोगों का ध्यान खींचा.नंजनगुडु तालुक के चिक्काहोम्मा गांव के दूल्हे महेश की शादी तोरावल्ली गांव की योगिता से हुई. दूल्हे की इच्छा के अनुसार परिजनों ने बैलों को सजाया और मंच बनाया. दूल्हा-दुल्हन ने बैलों के जोड़े से आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: गरीबी के चलते पत्नी का शव प्लास्टिक बैग में भरकर अतिंम संस्कार के लिए पहुंचा पति

दूल्हे के पिता बसवराजप्पा ने कहा,'बैलों की जोड़ी दो लाख रुपये की है. इन्हीं दोनों से हम कृषि संबंधी कार्य करते हैं. हमारा बेटा महेश शादी समारोह के लिए बैलों को लाना चाहता था. इसलिए हम उन्हें मैरिज हॉल में ले आए.'

चामराजनगर : एक युवा किसान ने अपनी शादी के मौके पर अपने प्यारे बैलों के जोड़े के लिए एक खास मंच बनाया. यह खास शादी सोमवार को चामराजनगर तालुक के पन्यादहुंडी गांव में हुई. दूल्हे का परिवार अपने बैलों की जोड़ी लाया जो कृषि गतिविधियों में मदद करता है और उनके लिए एक मंच बनाया.

बैलों के इस जोड़े ने शादी के दौरान लोगों का ध्यान खींचा.नंजनगुडु तालुक के चिक्काहोम्मा गांव के दूल्हे महेश की शादी तोरावल्ली गांव की योगिता से हुई. दूल्हे की इच्छा के अनुसार परिजनों ने बैलों को सजाया और मंच बनाया. दूल्हा-दुल्हन ने बैलों के जोड़े से आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: गरीबी के चलते पत्नी का शव प्लास्टिक बैग में भरकर अतिंम संस्कार के लिए पहुंचा पति

दूल्हे के पिता बसवराजप्पा ने कहा,'बैलों की जोड़ी दो लाख रुपये की है. इन्हीं दोनों से हम कृषि संबंधी कार्य करते हैं. हमारा बेटा महेश शादी समारोह के लिए बैलों को लाना चाहता था. इसलिए हम उन्हें मैरिज हॉल में ले आए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.