बेंगलुरू : वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किये हैं. कई देशों और भारत के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के केस में तेजी देखी जा रही है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन यह कदम उठाये हैं.
यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे सहित यूरोप के देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कर्नाटक सरकार ने दिशानिर्देश जारी किये हैं. विदेश से आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त उपायों का पालन करने के साथ ही टेस्टिंग भी करना होगा. ज्ञात हो कि भारत में कोरोना का प्रकोप अब थमने लगा है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,451 नए केस सामने आए और 585 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, 14,021 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़े- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए 10 लाख कार्यकर्ता प्रशिक्षित : सुनील आंबेकर
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 42 लाख 15 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 35 लाख 97 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम है. कुल 1 लाख 62 हजार 661 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
कुल मामले : 3,42,15,653
सक्रिय मामले : 1,62,661 (242 दिनों में सबसे कम)
ठीक हुए लोग : 3,35,97,339
कुल मौतें : 4,55,653
कुल टीकाकरण : 1,03,53,25,577 (कल 55,89,124