ETV Bharat / bharat

Fake Facebook Account: कर्नाटक के राज्यपाल हुए साइबर अपराध के शिकार, बनाया गया फर्जी फेसबुक अकाउंट - कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत

कर्नाटक के बेंगलुरु में साइबर अपराध का एक ताजा मामला सामने आया है, जिसके शिकार इस बार कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत हुए हैं. प्राप्त जानाकरी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उनके नाम का एक फर्जी अकाउंट बनाया गया है.

Fake Facebook account of Karnataka Governor
कर्नाटक के राज्यपाल का फर्जी फेसबुक अकाउंट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 6:09 PM IST

बेंगलुरु: देश में साइबर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां इन साइबर अपराधों से आम जनता ग्रसित है, वहीं अब महकमे और संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी इन अपराधों का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला कर्नाटक में बेंगलुरु में सामने आया, जहां कर्नाटक के राज्यपाल का एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट खोला गया है. इस मामले के सामने आते ही सोमवार को बेंगलुरु पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी सामने आ रही है कि राज्यपाल थावर चंद गहलोत के विशेष सचिव की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस और राज्यपाल से संबंधित अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं. चूंकि मामला प्रशासनिक महकमे से जुड़ा है, इसलिए पुलिस इसमें सतर्कता बरत रही है और गहनता से जांच कर रही है.

KPCC के नाम पर भी बनाई गई थी फर्जी वेबसाइट: गौरतलब है कि हाल ही में तीन आरोपियों ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम से भी एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी. साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में वेंकटेश, धरनेश और सिद्धार्थ नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि बीते फरवरी माह में केपीसीसी कानूनी विभाग की कार्यकारी समिति के सदस्य शतभाष शिवन्ना ने साइबर अपराध पुलिस से शिकायत की थी कि केपीसीसी के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है और कांग्रेस पार्टी और पार्टी नेताओं पर अपमानजनक बयान प्रकाशित किए गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

बेंगलुरु: देश में साइबर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां इन साइबर अपराधों से आम जनता ग्रसित है, वहीं अब महकमे और संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी इन अपराधों का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला कर्नाटक में बेंगलुरु में सामने आया, जहां कर्नाटक के राज्यपाल का एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट खोला गया है. इस मामले के सामने आते ही सोमवार को बेंगलुरु पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी सामने आ रही है कि राज्यपाल थावर चंद गहलोत के विशेष सचिव की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस और राज्यपाल से संबंधित अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं. चूंकि मामला प्रशासनिक महकमे से जुड़ा है, इसलिए पुलिस इसमें सतर्कता बरत रही है और गहनता से जांच कर रही है.

KPCC के नाम पर भी बनाई गई थी फर्जी वेबसाइट: गौरतलब है कि हाल ही में तीन आरोपियों ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम से भी एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी. साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में वेंकटेश, धरनेश और सिद्धार्थ नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि बीते फरवरी माह में केपीसीसी कानूनी विभाग की कार्यकारी समिति के सदस्य शतभाष शिवन्ना ने साइबर अपराध पुलिस से शिकायत की थी कि केपीसीसी के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है और कांग्रेस पार्टी और पार्टी नेताओं पर अपमानजनक बयान प्रकाशित किए गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.