बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा को सांस की नली में संक्रमण के चलते रविवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती (S M Krishna hospitalized) कराया गया. कृष्णा को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मणिपाल अस्पताल ने एक बयान में कहा, "श्री एस एम कृष्णा बेंगलुरु के एअरपोर्ट रोड पर स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सांस की नली में संक्रमण है."
अस्पताल ने एक बुलेटिन जारी कर कहा, "उनको श्वास संबंधी सहायता प्रणाली पर रखा गया है. वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर द्वारा की जा रही है." एस. एम. कृष्णा 11 अक्टूबर 1999 से 28 मई 2004 तक कर्नाटक के 16वें मुख्यमंत्री रहे थे.
वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके हैं. वह 2009 से 2012 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में विदेश मंत्री थे. एस एम कृष्णा 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे.
(पीटीआई-भाषा)