ETV Bharat / bharat

Karnataka news : छुट्टियों में नानी के घर आए एक ही परिवार के पांच लोग नहर में डूबे

कर्नाटक में एक दर्दनाक घटना में नहर में तैरने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए (Five people drowned in canal). तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे का शिकार हुए ये सभी लोग गर्मियों की छुट्टियों में नानी के घर आए थे.

Five people drowned in canal
पांच लोग नहर में डूबे
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 4:57 PM IST

मांड्या : कर्नाटक में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए. घटना मांड्या तालुक के डोड्डाकोट्टागेरे गांव के पास की है. यहां गर्मी की छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर आए पांच लोग नहर में तैरने गए और डूब गए (Five people drowned in canal). फिलहाल तीन लोगों के शव मिल गए हैं और अन्य दो की तलाश जारी है.

अनीशा बेगम (10), तसमिया (22), मेहताब (10) के शव मिल गए हैं, जबकि अशरक (28), अफिका (22) की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक नीलसंद्रा, बेंगलुरु के रहने वाले थे और गर्मी की छुट्टी में हालेगर के नानी के घर आए थे. मंगलवार को वे डोड्डा कोट्टागेरे के पास विश्वेश्वरैया नहर में तैरने आए थे. इसी दौरान उनमें से एक लड़का अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया. उसे बहता देख बाकी लोगों ने शोर मचाया और उसे बचाने के लिए तेज बहाव के बीच उतर गए. वह उस लड़के को तो नहीं बचा पाए बल्कि खुद भी डूब गए. शोर होने के बाद घटना की जानकारी होने पर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने नाव और गोताखोरों की मदद से सभी की तलाश शुरू की. तीन शव निकाले जा चुके थे, जबकि बाकी दो लोगों की तलाश जारी थी. घटना को लेकर बसारालू थाने में मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, एक ही परिवार के पांच लोगों के डूबने से रिश्तेदारों का बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की मदद ली जा रही है. बाकी शवों को भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा.

पढ़ें- कर्नाटक : हैदराबाद के चार युवक बीदर में झील में डूबे

मांड्या : कर्नाटक में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए. घटना मांड्या तालुक के डोड्डाकोट्टागेरे गांव के पास की है. यहां गर्मी की छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर आए पांच लोग नहर में तैरने गए और डूब गए (Five people drowned in canal). फिलहाल तीन लोगों के शव मिल गए हैं और अन्य दो की तलाश जारी है.

अनीशा बेगम (10), तसमिया (22), मेहताब (10) के शव मिल गए हैं, जबकि अशरक (28), अफिका (22) की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक नीलसंद्रा, बेंगलुरु के रहने वाले थे और गर्मी की छुट्टी में हालेगर के नानी के घर आए थे. मंगलवार को वे डोड्डा कोट्टागेरे के पास विश्वेश्वरैया नहर में तैरने आए थे. इसी दौरान उनमें से एक लड़का अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया. उसे बहता देख बाकी लोगों ने शोर मचाया और उसे बचाने के लिए तेज बहाव के बीच उतर गए. वह उस लड़के को तो नहीं बचा पाए बल्कि खुद भी डूब गए. शोर होने के बाद घटना की जानकारी होने पर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने नाव और गोताखोरों की मदद से सभी की तलाश शुरू की. तीन शव निकाले जा चुके थे, जबकि बाकी दो लोगों की तलाश जारी थी. घटना को लेकर बसारालू थाने में मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, एक ही परिवार के पांच लोगों के डूबने से रिश्तेदारों का बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की मदद ली जा रही है. बाकी शवों को भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा.

पढ़ें- कर्नाटक : हैदराबाद के चार युवक बीदर में झील में डूबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.