बेंगलुरु : केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान समूह गुरुवार को देशभर में 'रेल रोको' आंदोलन करेंगे. विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा. इसी के मद्देनजर कर्नाटक में भी 'रेल रोको' आंदोलन किया जाएगा.
राज्य एकता संघर्ष समिति (Rajya Aikya Horata Samithi) ने 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है. बता दें कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में यह 'रेल रोको' आंदोलन किया जा रहा है. दोपहर 12 बजे से चार बजे तक आंदोलन चलेगा.
पढ़ें : रेल रोको : रेलवे ने आरपीएसएफ की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की
वहीं, दूसरी ओर देशभर में ट्रेनों से आवाजाही करने वाले यात्री इस सोच में है कि ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी या नहीं.