ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : इंडिगो फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर लिखा मिला 'बम', सनसनी

बेंगलुरू केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इंडिगो फ्लाइट में 'बम' की धमकी वाला मैसेज मिलने के बाद सनसनी फैल गई.

कर्नाटक
कर्नाटक
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:19 AM IST

देवनहल्ली : कर्नाटक के बेंगलुरू केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इंडिगो फ्लाइट में 'बम' की धमकी वाला मैसेज मिलने के बाद सनसनी फैल गई. धमकी का मैसेज टिश्यू पेपर में लिखा था, जो कि फ्लाइट की सीट पर मिला. धमकी के बाद सुरक्षाकर्मी तत्काल मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कहीं बम न मिलने से प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच की, जिसके बाद पता चला कि यह बम की धमकी का फेक मैसेज है.

जानकारी के मुताबिक, इंडिगो फ्लाइट नंबर- 6E 379 ने कल सुबह 5:29 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे से उड़ान भरी और सुबह 8:10 बजे देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. इंडिगो के क्रू को सीट नंबर 6डी पर एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर 'बम' लिखा था. इससे उन्हें फ्लाइट में बम होने की आशंका हुई और आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी. सुरक्षाकर्मियों ने पूरे प्लेन की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला.

बताया जा रहा है कि टिश्यू पेपर पर किसी शख्स ने 'बम' का मैसेज लिखकर छोड़ दिया था. जब बम डिस्पोजल टीम ने प्लेन का गहन निरीक्षण किया तो पता चला कि यह एक फर्जी मैसेज था.

देवनहल्ली : कर्नाटक के बेंगलुरू केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इंडिगो फ्लाइट में 'बम' की धमकी वाला मैसेज मिलने के बाद सनसनी फैल गई. धमकी का मैसेज टिश्यू पेपर में लिखा था, जो कि फ्लाइट की सीट पर मिला. धमकी के बाद सुरक्षाकर्मी तत्काल मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कहीं बम न मिलने से प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच की, जिसके बाद पता चला कि यह बम की धमकी का फेक मैसेज है.

जानकारी के मुताबिक, इंडिगो फ्लाइट नंबर- 6E 379 ने कल सुबह 5:29 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे से उड़ान भरी और सुबह 8:10 बजे देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. इंडिगो के क्रू को सीट नंबर 6डी पर एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर 'बम' लिखा था. इससे उन्हें फ्लाइट में बम होने की आशंका हुई और आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी. सुरक्षाकर्मियों ने पूरे प्लेन की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला.

बताया जा रहा है कि टिश्यू पेपर पर किसी शख्स ने 'बम' का मैसेज लिखकर छोड़ दिया था. जब बम डिस्पोजल टीम ने प्लेन का गहन निरीक्षण किया तो पता चला कि यह एक फर्जी मैसेज था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.