बेंगलुरु : देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों के लिए चिंता जताई है. उनका कहना है कि 'स्वास्थ्य कर्मी वायरस के संपर्क में आते हैं. यह उनके परिवारों के लिए भी खतरा है. मैं उनकी टीकाकरण की मांग से सहमत हूं.'
उन्होंने कहा कि 'हम भविष्य में देखेंगे कि उनकी चिंताओं को कैसे दूर कर सकते हैं. यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार के सदस्यों का टीकाकरण किया जा सके.'
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए 1,250 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी. येदियुरप्पा ने कहा था कि 'मौजूदा प्रतिबंधों ने असंगठित क्षेत्र और किसानों की आजीविका को प्रभावित किया है, इसके प्रभाव को कम करने के लिए हम 1,250 करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा कर रहे हैं.'
पढ़ें- भविष्य में कोविड-19 सामान्य सर्दी-जुकाम वाला वायरस हो जाएगा : अध्ययन
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने शुरू में 27 अप्रैल से 14 दिनों के लिए 'बंद' करने की घोषणा की थी, लेकिन कोविड के मामले लगातार बढ़ने के कारण बाद में 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया. हालांकि अब इसकी अवधि बढ़ाकर 7 जून कर दी गई है.
देश भर में कोरोना के आंकड़े
भारत में कोरोना के 2,59,591 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,209 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद ये आंकड़ा 2,91,331 हो गया है.
(इनपुट-एएनआई)