ETV Bharat / bharat

येदियुरप्पा का विजयन के नाम पत्र, सीमावर्ती गांवों का नाम न बदलने की अपील - appealing not to rename border villages

कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) बी एस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) ने केरल के अपने समकक्ष पिनराई विजयन को पत्र लिखकर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित गांवों का नाम नहीं बदलने का अनुरोध किया है.

येदियुरप्पा ने केरल सीएम को लिखा पत्र
येदियुरप्पा ने केरल सीएम को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 3:39 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) बी एस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) ने केरल के अपने समकक्ष पिनराई विजयन को पत्र लिखकर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित गांवों का नाम नहीं बदलने का अनुरोध किया है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, केरल अपने एक जिला कासरगोड स्थित गांवों का नाम बदलने पर विचार कर रहा है, जो कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिले के साथ सीमा साझा करता है.

मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister's Office- CMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा केरल के मुख्यमंत्री विजयन (Kerala Chief Minister Vijayan) को अवगत कराएंगे कि उन गांवों का नाम बदलना सही नहीं है जिनके कन्नड़ नाम सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व रखते हैं. बयान में यह भी कहा गया है कि कन्नडिगा और मलयाली लोग कासरगोड और मंजेश्वर क्षेत्रों में सद्भाव से रहते हैं.

पढ़ें : बेंगलुरु : 91 किलो ड्रग्स और 62 लाख रुपये जब्त, चार गिरफ्तार

बता दें कि ये मुद्दा तब सामने आया जब एक न्यूज रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि मधुरू को मधुरम, मल्ला - मल्लम, कराडका - कडगम, बेददका - बेदगम, कुंबले - कुंबला, पिलिकुंजे - पिलिकुन्नू, अनेबगिलु - अनावदुक्कल, होसदुर्गा - पुदियाकोटा, ससिहित्लु - थिवलप्पु और महासतिगुंडी का महासुंडु नाम होना चाहिए. ये सभी गांव केरल के कासरगोड जिले का हिस्सा हैं.

वहीं, कर्नाटक के पूर्व सीएम एच.डी. कुमारस्वामी ने भी ट्वीट कर गांवों का नाम बदलने और मूल कन्नड़ नामों को बनाए रखने के फैसले पर पुनर्विचार करने की केरल सरकार से अपील की है.

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) बी एस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) ने केरल के अपने समकक्ष पिनराई विजयन को पत्र लिखकर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित गांवों का नाम नहीं बदलने का अनुरोध किया है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, केरल अपने एक जिला कासरगोड स्थित गांवों का नाम बदलने पर विचार कर रहा है, जो कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिले के साथ सीमा साझा करता है.

मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister's Office- CMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा केरल के मुख्यमंत्री विजयन (Kerala Chief Minister Vijayan) को अवगत कराएंगे कि उन गांवों का नाम बदलना सही नहीं है जिनके कन्नड़ नाम सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व रखते हैं. बयान में यह भी कहा गया है कि कन्नडिगा और मलयाली लोग कासरगोड और मंजेश्वर क्षेत्रों में सद्भाव से रहते हैं.

पढ़ें : बेंगलुरु : 91 किलो ड्रग्स और 62 लाख रुपये जब्त, चार गिरफ्तार

बता दें कि ये मुद्दा तब सामने आया जब एक न्यूज रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि मधुरू को मधुरम, मल्ला - मल्लम, कराडका - कडगम, बेददका - बेदगम, कुंबले - कुंबला, पिलिकुंजे - पिलिकुन्नू, अनेबगिलु - अनावदुक्कल, होसदुर्गा - पुदियाकोटा, ससिहित्लु - थिवलप्पु और महासतिगुंडी का महासुंडु नाम होना चाहिए. ये सभी गांव केरल के कासरगोड जिले का हिस्सा हैं.

वहीं, कर्नाटक के पूर्व सीएम एच.डी. कुमारस्वामी ने भी ट्वीट कर गांवों का नाम बदलने और मूल कन्नड़ नामों को बनाए रखने के फैसले पर पुनर्विचार करने की केरल सरकार से अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.