ETV Bharat / bharat

Karnataka CM Nomination : सीएम बोम्मई का नामांकन से पहले रोड शो, नड्डा सहित और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप हुए शामिल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे जोर पर है. हर पार्टी के बड़े नेता जीत के दावे के साथ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई रोड शो कर रहे हैं. रोड शो के दौरान ही वह अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भी दाखिल करेंगे.

CM Nomination
सीएम बसवराज बोम्मई और जेपी नड्डा की फाइल फोटो.
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 1:31 PM IST

हावेरी : 15 अप्रैल को सांकेतिक रूप से नामांकन दाखिल करने वाले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे. रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, सांसद प्रह्लाद जोशी, मंत्री बीसी पाटिल और अभिनेता सुदीप शामिल हुए हैं. रोड शो, शिगामवी में कित्तूर रानी चेन्नम्मा सर्कल से शुरू हुआ और पुराने बस स्टैंड से होते हुए लगभग 2 किमी का होगा. इस रोड शो के बाद सीएम बोम्मई नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप भी इस रोड शो में शामिल हुए.

  • #WATCH | BJP national president JP Nadda, Karnataka CM Basavaraj Bommai, Kannada actor Kiccha Sudeep and other BJP leaders hold a road show in Shiggaon.

    Karnataka CM Basavaraj Bommai filed his nomination from the Assembly constituency.#KarnatakaElection pic.twitter.com/tUCaD6srRv

    — ANI (@ANI) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : कर्नाटक पुलिस ने ठेकेदार संघ के राज्य इकाई अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

सीएम द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के बाद तालुका स्टेडियम में रोड शो का समापन किया जाएगा. जहां एक सभा आयोजित की जायेगी. इस सभा को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कतील, सुदीप और सीएम बोम्मई सहित विभिन्न नेता संबोधित करेंगे. सांकेतिक रूप से नामांकन पत्र जमा करने वाले सीएम बोम्मई ने हावेरी जिले के शिगामवी में 15 अप्रैल को सांकेतिक रूप से नामांकन पत्र जमा किया था. इस समय सांसद शिवकुमार उदासी, मंत्री सीसी पाटिल, शिगामवी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं और परिवार के सदस्यों ने सीएम बोम्मई साथ थे.

पढ़ें : Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब तक भरे गए 2,033 नामांकन पत्र

नामांकन पत्र जमा करने के बाद बोलते हुए सीएम ने कहा था कि क्षेत्र में उनका जनाधार पहले से अधिक बढ़ा है. उन्होंने कहा था कि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने सरकार के विकास कार्यों को देखा है और इस बार भी वे अभूतपूर्व समर्थन देकर भाजपा को सत्ता में वापस लायेंगे. उन्होंने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विरोधी कौन है.

पढ़ें : Karnataka star campaigners: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी समेत 40 नेता शामिल

हावेरी : 15 अप्रैल को सांकेतिक रूप से नामांकन दाखिल करने वाले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे. रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, सांसद प्रह्लाद जोशी, मंत्री बीसी पाटिल और अभिनेता सुदीप शामिल हुए हैं. रोड शो, शिगामवी में कित्तूर रानी चेन्नम्मा सर्कल से शुरू हुआ और पुराने बस स्टैंड से होते हुए लगभग 2 किमी का होगा. इस रोड शो के बाद सीएम बोम्मई नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप भी इस रोड शो में शामिल हुए.

  • #WATCH | BJP national president JP Nadda, Karnataka CM Basavaraj Bommai, Kannada actor Kiccha Sudeep and other BJP leaders hold a road show in Shiggaon.

    Karnataka CM Basavaraj Bommai filed his nomination from the Assembly constituency.#KarnatakaElection pic.twitter.com/tUCaD6srRv

    — ANI (@ANI) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : कर्नाटक पुलिस ने ठेकेदार संघ के राज्य इकाई अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

सीएम द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के बाद तालुका स्टेडियम में रोड शो का समापन किया जाएगा. जहां एक सभा आयोजित की जायेगी. इस सभा को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कतील, सुदीप और सीएम बोम्मई सहित विभिन्न नेता संबोधित करेंगे. सांकेतिक रूप से नामांकन पत्र जमा करने वाले सीएम बोम्मई ने हावेरी जिले के शिगामवी में 15 अप्रैल को सांकेतिक रूप से नामांकन पत्र जमा किया था. इस समय सांसद शिवकुमार उदासी, मंत्री सीसी पाटिल, शिगामवी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं और परिवार के सदस्यों ने सीएम बोम्मई साथ थे.

पढ़ें : Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब तक भरे गए 2,033 नामांकन पत्र

नामांकन पत्र जमा करने के बाद बोलते हुए सीएम ने कहा था कि क्षेत्र में उनका जनाधार पहले से अधिक बढ़ा है. उन्होंने कहा था कि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने सरकार के विकास कार्यों को देखा है और इस बार भी वे अभूतपूर्व समर्थन देकर भाजपा को सत्ता में वापस लायेंगे. उन्होंने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विरोधी कौन है.

पढ़ें : Karnataka star campaigners: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी समेत 40 नेता शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.