बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) ने गुरुवार को कहा कि यह बहुत अच्छी खबर है कि देश के मीडिया सिस्टम में काफी बदलाव करने वाले रामोजी राव के नेतृत्व में 'ईटीवी भारत' डिजिटल मीडिया के रूप में देश की सभी भाषाओं के साथ आया है.
ईटीवी भारत के बेंगलुरु कार्यालय के अपने दौरे के दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, 'मीडिया क्षेत्र में इसका अच्छा भविष्य है. इस तरह का डिजिटल मीडिया मोबाइल के माध्यम से आम लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध है और यह अच्छी खबर है कि यह कई भाषाओं में है.'
सीएम बोम्मई ने रामोजी राव की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि 'रामोजी राव भारत की मीडिया प्रणाली में बदलाव लाए. उनके स्वामित्व/नेतृत्व में 'ईटीवी भारत' ने कर्नाटक में भी अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई. यह आने वाले दिनों में बड़ी सफलता का गवाह बनेगा. उन्होंने ईटीवी भारत को अपनी शुभकामनाएं भी दीं.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में एमवीए के सत्ता में दो वर्ष: चुनौतियों के बावजूद स्थिर रहा गठबंधन