बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पास 49.70 करोड़ रुपये की संपत्ति है. यह जानकारी उनके चुनावी हलफनामे से प्राप्त हुई है. बोम्मई ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिगगांव सीट से नामांकन दाखिल किया है और इस दौरान उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जो हलफनामा दायर किया है, उसमें इस सम्पत्ति का ब्योरा दिया गया है.
हलफनामे में दिये गये निवेश विवरण से पता चलता है कि मुख्यमंत्री के पास 5.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि हिंदू अविभाजित परिवार से प्राप्त संपत्ति के रूप में उन्हें 1.57 करोड़ रुपये मिले. उनकी पत्नी चन्नम्मा ने 1.14 करोड़ रुपये और बेटी अदिति ने 1.12 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
चूंकि उनके बेटे भरत बोम्मई अपने पिता पर आश्रित नहीं हैं, इसलिए उनके निवेश विवरण का उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि बसवराज बोम्मई ने अपने बेटे भरत को 14.74 लाख रुपये दिए हैं. मुख्यमंत्री के पास 42.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें हिंदू अविभाजित परिवार के 19.2 करोड़ रुपये शामिल हैं। बोम्मई पर 5.79 करोड़ रुपये की देनदारी भी है.
हलफनामे से पता चलता है कि बोम्मई ने 26 मार्च, 2022 को मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए धारवाड़ के हुबली तालुक के तरिहाला गांव में लगभग तीन एकड़ जमीन खरीदी है. बोम्मई और उनके आश्रितों के पास कुल मिलाकर 52.12 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
पीटीआई-भाषा
यह भी पढ़ें: Bommai files Nomination : सीएम बोम्मई ने शिगगांव से दाखिल किया नामांकन, 'इलेक्शन किंग' पद्मराजन भी लड़ रहे चुनाव