बेलगावी (कर्नाटक) : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव चिक्कमंगलूर के विधायक सीटी रवि ने डॉग शब्द का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने एक निजी होटल में परोक्ष रूप से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को डॉगी से संबोधित करने वाला बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस समय-समय पर बदलती रहती है. स्वतंत्रता पूर्व की कांग्रेस वर्तमान कांग्रेस से भिन्न थी. भाजपा नेता ने कहा कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई है. उन्होंने सवाल किया कि क्या आजादी भारत को लूटने के लिए दी जाती है..? भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि पूर्व स्पीकर रमेश कुमार के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने चार-पांच पीढ़ियों से संपत्ति जमा की है.
आजादी से पहले की कांग्रेस और आज की कांग्रेस अलग है. उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि भारत में अब एक इतालवी कांग्रेस है. सीटी रवि ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इटली की कांग्रेस के कुत्ते भी भारत के पक्ष में नहीं भोंकते. वे पाकिस्तान और चीन के पक्ष में भोंकते हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के समय का कुत्ता अब नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो भारत के खिलाफ ही कांग्रेस का कुत्ता भोंक रहा था.
उन्होंने कहा कि खड़गे को लेकर कांग्रेस पार्टी को सावधान रहना चाहिए. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुरजेवाला का कहना है कि केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घर आईटी, ईडी और सीबीआई कार्यालय खुले थे. इस पर सीटी रवि ने सवाल किया कि क्या डीके के घर में इतनी अवैध संपत्ति है. डीके शिवकुमार को इस बारे में समझना चाहिए. उन्होंने सुरजेवाला को भी दूर रहने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें - रामेश्वर शर्मा ने लांघी मर्यादा, कांग्रेसियों को बताया सोनिया का दरबारी कुत्ता